दर्दनाक हादसा: हाईटेंशन की चपेट में आने से एक की मौत, 13 घायल

Uncategorized

ACCIDENTफर्रूखाबाद: विवाह समारोह के दौरान 11 हजार की हाईटेंशन जमीन से छू रहे तारों से झूमर छू गई। जिससे 13 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। वही एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से शादी भरे माहौल में मातम छा गया। घटनास्थल पर भगदड़ मच गई।
कोतवाली क्षेत्र के गांव मईहादीदादपुर के मजरा नगला मुकुट में नरेशचन्द्र पाल की लड़की प्रीती की बारात जनपद कासगंज के गांव कासिमपुर से आई हुई थी। देर रात बारात चढ़ी इसी दौरान बारात के साथ आयी रंगशाला में नृत्यकियों के नृत्य ने लोग खोये हुए थे। जैसे ही यह रंगशाला व बारात प्राईमरी पाठशाला के समीप मोड़ पर पहुंची वहा पर पहले से ही जमीन छू रहे 11 हजार हाईटेंशन के तारों से यह रंगशाला का सम्पर्क मिल गया। जैसे ही टैªक्टर का सम्पर्क इन तारों से हुआ वैसे ही टैªक्टर में लगी बैट्री फट गई और टैªक्टर के टायर धू-धू कर जलने लगे। इसी बीच टैªक्टर के आसपास लोगों में भगदड़ मच गई। इसी दौरान लगभग 14 लोग हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गये। हाईटेंशन तारों की चपेट में आये लोगों में मंजीत पुत्र कप्तान सिंह की मौके पर ही मौत हो गई वही 13 अन्य लोगों व बच्चों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। इस घटना से शादी भरे माहौल में एक दम मातम छा गया।

शादी का माहौल मातम में बदला-
पूरे गांव में सन्नाटा फैला हुआ था। वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक के पिता कप्तान सिंह व मां मीना देवी ने बताया कि घटना रात लगभग 12 से 1 बजे के बीच की है। देर रात लगभग 10 बजे के आसपास बारात चढना शुरू हुई इसी बीच बारात के साथ-साथ रंगशाला भी चल रही थी। रंगशाला में नृत्यकियां नाच रही थी। जिस कारण लोगों की भीड़ टैक्टर ट्राली रंगशाला के पास सबसे ज्यादा थी। इसी दौरान बिजली के तारों से सम्पर्क होने पर घटना घटी। पिता ने बताया कि मंजीत ग्राम ललईया में बीजीएस कालेज में हाईस्कूल का छात्र था। मृतक चार भाई एवं तीन बहिने है। जिनमें एक भाई व एक बहिन की शादी हो चुकी है। इस घटना से घर में कोहराम मचा हुआ था। लोगों का भारी जमावड़ां घर के अंदर व बाहर लगा हुआ था। वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

घायल-
घायल लोगों में रामू पुत्र सुरेन्द्र सिंह, अंकित पुत्र कप्तान सिंह, बृजेश पुत्र हरिराम, रंजीत पुत्र सुरेन्द्र कठेरिया, अभिषेक पुत्र ननकू कठेरिया, भोला पुत्र कल्लू कठेरिया, मोहन पुत्र जयन्तराम पाल, आजाद पुत्र हमीद, सोनू पुत्र प्रकाश और टिंकू पुत्र मदनलाल राठौर, आकाश पुत्र अशोक, संजय पुत्र कामता प्रसाद शामिल है। घायलों का नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज जारी है। वही कुछ घायल गांव में ही पड़े हुए हेै।

शिकायत के बाबजूद कोई बदलाब नहीं-
पिछले कई माह से 11 हजार हाईटेंशन लाइन के तार प्राईमरी पाठशाला के सामने रोड पर जमीन से छू रहे है। जिसकी शिकायत स्कूल प्रशासन के साथ-साथ ग्रामीणों ने बिजली विभाग से कई बार की। लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारियों ने टाल मटोल कर दिया। ग्रामिणों व मृतक के पिता कप्तान सिंह एवं लड़की के पिता नरेशचन्द्र पाल का आरोप था कि कई बार शिकायत करने के बाद भी बिजली विभाग ने इस ओर ध्यान नही दिया जिस कारण यह घटना घटी। क्योकि जहा पर यह तार जमीन पर छू रहे है वही पर हल्का का मोड़ है और रात के अधेरे में जमीन से छू रहा एक तार बारातियों को नही दिखाई दिया। जिस कारण यह घटना घटी।

एक घंटे बाद कट सकी बिजली-
फोन द्वारा ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को बिजली काटने की सूचना दी। तब कही जाकर लगभगर एक घंटे के बाद बिजली कट सकी। वही घटना के सम्बन्ध में ग्राम प्रधान को अवगत कराया गया। लेकिन ग्राम प्रधान प्रदीप शाक्य घटना स्थल पर नही पहुंचे। जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। वही समाचार लिखे जाने तक कोई भी अधिकारी व कर्मचारी घटना स्थल पर नही पहुंचा था। जब इस सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना के सम्बन्ध में जानकारी हुई थी। मौके पर जाकर पुलिस छानबीन कर रही है।