लुधियाना रैली में नरेंद्र मोदी ने बांधी केसरिया पगड़ी, गुजरात का रिश्ता पंजाब से जोड़ा

Uncategorized

Modiबीजेपी के पीएम उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए एक बार फिर कहा कि कांग्रेस पहले देश के लोगों की आंखों में धूल झोंकती थी लेकिन अब मिर्ची झोंकने का काम करने लगी है. बीजेपी के ‘मिशन 272 प्लस’ में जुटे मोदी इन दिनों पूरे देश में रैलियां कर रहे हैं. पूर्वोत्‍तर के तीन राज्यों में ताबड़तोड़ रैलियां करने के बाद मोदी ने रविवार को लुधियाना के जगराओं में चुनावी रैली को संबोधित किया.

भाषण के शुरुआत में मोदी ने पंजाब और गुजरात के बीच रिश्‍ता जोड़ने की कोशिश की. उन्होंने कहा, ‘पंजाब से गुजरात का गहरा नाता रहा है. ‘पंच प्‍यारों’ में एक गुजरात के द्वारका के थे. पंजाब के साथ गुजरात का खून का रिश्‍ता है.’ स्‍थानीय लोगों को रिझाने की कोशिश करते हुए मोदी ने कहा, ‘पंजाबी खाना, पंजाबी गाना पूरे हिंदुस्‍तान में छाया हुआ है. गुजरात में शादी ब्‍याह में गुजराती नहीं पंजाबी खाना ही बनता है. गुजरात पर जितना अधिकार मोदी का है, उतना ही अधिकार हर हिंदुस्‍तानी का है.’
[bannergarden id=”17″]

मोदी की इस रैली को ‘फतह रैली’ का नाम दिया गया था. मोदी मंच पर पंजाबी लुक में नजर आ गए. उन्‍होंने परंपरागत पंजाबी पगड़ी पहन रखी थी. अपने सरदार वाले लुक पर मोदी ने कहा, ‘यह पगड़ी बादल साहब ने पहनाई है, इस पगड़ी की इज्‍जत बढ़ाना मेरा दायित्‍व बन गया है.’ पीएम मनमोहन सिंह का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, ‘किसी और ने इस पगड़ी की इज्‍जत बढ़ाई हो या नहीं, मुझे बढ़ाना है.’

मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के पास लाला लाजपत राय और भगत सिंह को याद करने का वक्‍त नहीं है. कांग्रेस ने सिख भाइयों को गुमराह करने की कोशिश की है. उन्‍होंने एक बार फिर कहा कि कांग्रेस अब तक लोगों की आंख में धूल झोंकती थी. अब उन्‍हें लगता है कि जनता जाग गई है इसलिए कांग्रेस ने अपने पाप और कुशासन को छुपाने के लिए लोगों की आंखों में मिर्ची झोंकने का काम शुरू कर दिया है.

मोदी ने कहा, ‘पूरी ए, बी, सी, डी, कांग्रेस के भ्रष्‍टाचार की पहचान बन गई है. ए से आदर्श घोटाला, बी से बोफोर्स घोटाला, सी से कोयला घोटाला… कांग्रेस के प्रधानमंत्री रहे राजीव गांधी ने कहा था कि दिल्‍ली से एक रुपया निकलता है तो गांव पहुंचते पहुंचते 15 पैसे हो जाता है. मैं पूछता हूं कि वो कौन सा पंजा था जो रुपये को घिसता था और रुपया 15 पैसे में बदल जाता था. वो कौन सा पंजा था.’

पूर्व सैनिकों के लिए ‘वन रैंक, वन पेंशन’ के मसले पर मोदी ने केंद्र को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘केंद्र सरकार पूर्व सैनिकों के साथ हमेशा खिलवाड़ करती है. रेवाड़ी में मैंने पूर्व सैनिकों की रैली में वन रैंक, वन पेंशन की मांग उठाई थी. अगर कांग्रेस ईमानदार होती तो 2004 से लेकर अब तक संसद में 10 बार बजट रखने का मौका मिला लेकिन वन रैंक, वन पेंशन का काम पूरा नहीं किया. कांग्रेस ने कई वादे पूरे नहीं किए.’

एनडीए की नई परिभाषा गढ़ते हुए मोदी ने कहा कि एनडीए का मतलब नेशनल डेवलपडेंट एलायंस है. कृषि उत्‍पादकता बढ़ाने पर जोर देते हुए मोदी ने भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के तीन हिस्‍से करने की वकालत की. उन्‍होंने कहा कि कृषि, निर्माण और सर्विस सेक्‍टर से ही देश का विकास संभव है.

पंजाब की मौजूदा सरकार की तारीफ करते हुए मोदी ने कहा, ‘लोग मानकर चलते थे कि पंजाब में हर पांच साल बाद सरकार बदल जाती है लेकिन प्रकाश सिंह बादल को दोबारा सीएम चुनकर पंजाब की जनता ने यह दिखा दिया है कि विकास करने वालों की जीत होती है.’

मंच पर बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह, पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल, डिप्‍टी सीएम सुखबीर सिंह बादल, हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम शांता कुमार सहित तमाम नेता मौजूद रहे. इस मौके पर मशहूर पंजाबी अभिनेत्री प्रीति सप्रू मोदी की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुईं|