नई दिल्ली: 15वीं लोकसभा के आखिरी सत्र के आखिरी दिन केंद्र सरकार को उस समय बड़ी सफलता हासिल हुई जब उसने लंबे समय से लटका व्हिसल ब्लोअर प्रोटेक्शन बिल यानी लोक प्रहरी सुरक्षा विधेयक राज्यसभा में पास करा लिया। ये बिल लोकसभा में पास हो चुका है लेकिन राज्यसभा में इसका पास होना बाकी था। ये एक ऐसा विधेयक है जिसे सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़े कदम के रूप में पेश करना चाहती है।
18 दिसंबर को संसद में लोकपाल विधेयक पास होने के वक्त राहुल गांधी ने कहा था कि भ्रष्टाचार पर पूरी तरह काबू पाने के लिए न्यायिक जवाबदेही बिल 2010 लोकप्रहरी सुरक्षा बिल 2011 और सिटिजन चार्टर बिल 2011 समेत छह बिलों को भी पास कराना होगा।
इसके बाद सरकार ने इसे मौजूदा संसद सत्र का खास एजेंडा बना लिया था। बाकि बिलों पर तो उसे सफलता हासिल नहीं हुई लेकिन सत्र के आखिरी दिन उसने लोक प्रहरी सुरक्षा बिल पास करा ही लिया। बाकि बिलों के बारे में कहा जा रहा है कि सरकार उसके लिए अध्यादेश का रास्ता अपनाएगी।