छावनी बोर्ड की बैठक में 15 पूरक प्रस्ताव पारित

Uncategorized

Cant Boardफर्रुखाबाद: छावनी परिषद की हुई विशेष बैठक में 17 प्रस्ताव लाए गए जिनमें से 15 पूरक प्रस्ताव पास हो गए। बोर्ड अध्यक्ष संजीव जेटली के समक्ष प्रस्तावों को अधिशासी अधिकारी जाकिर हुसैन ने प्रस्तुत किया। उन पर विचार विमर्श हुआ। इसमें 15 पूरक प्रस्तावों को पास कर दिया गया। इनके अंतर्गत हर वार्ड में तीन हैंडपंप लगाए जाएंगे व वाहन एंट्री एवं पार्किंग का ठेका मदन सिंह को पुनः दे दिया गया। बैठक में 10 से 15 लीटर के डस्टबिन खरीदे जाएंगे। कैंटोमेंट डिसपेंसरी के डाॅक्टर की 2000 रुपए वेतन वृद्धि की गई है। रामचंद्र की याचिका के आधार पर उन्हें पुनः नौकरी के निर्देश दिए गए हैं। हेमराज, भूप सिंह व देशराज की ट्रांसफर संबंधी परमीशन को खारिज कर दिया गया। श्रमिकों को अब एनजीओ उपलब्ध कराएंगे। कैंटोमेंट जूनियर हाईस्कूल में स्मार्ट क्लास संबंधी विचार को भी स्थगित कर दिया गया। इस तरीके से 15 प्रस्ताव पारित किए गए व दो को रद्द कर दिया गया। बैठक में बोर्ड उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार, रामदास, मुन्नालाल, अनवर जमाल, आशा सिंह, विजय कुमार, शिवकुमार, मेजर सुरेश ने भाग लिया।