नई दिल्ली। अलग तेलंगाना को लेकर बवाल जारी है राज्यसभा में तेलंगाना बिल पेश किया गया। गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे जब बिल पेश कर रहे थे तो टीडीपी और समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने शिंदे से बिल की कॉपी छीनने की कोशिश हुई। इस दौरान हाथापाई भी हुई। राज्यसभा में हनुमंत राव, प्रमोद तिवारी, अखिलेश प्रताप के साथ समाजवादी पार्टी के किरनमय नंदा और टीडीपी के सीएम रमेश के बीच हाथापाई हुई।
कांग्रेसी सदस्यों की मुस्तैदी की वजह से बिल छीनने की कोशिश कामयाब नहीं हो सकी जिसके बाद राज्यसभा में फिर से हंगामा हुआ। लोकसभा की ही तरह बिल पेश करने से पहले राज्यसभा में 10-12 मार्शल बुला लिए गए। हालांकि आंध्र प्रदेश के सांसदों के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। राज्यसभा को पहले 15 मिनट के लिए फिर शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी सीमांध्र को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात कही है। सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि सीमांध्र को कम से कम पांच साल तक के लिए विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए।