दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद शनिवार को अरविंद केजरीवाल ने आज तक को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. आजतक से खास बातचीत में केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार मुकेश अंबानी को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट जा रही है. इंटरव्यू के दौरान मोदी भी केजरीवाल के निशाने पर रहे. बीजेपी के पीएम उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ने पर उन्होंने बयान दिया कि जब मोदी पर्चा दाखिल करेंगे तब मैं फैसला करूंगा. इसके अलावा उन्होंने पार्टी की आगे की रणनीति, चुनावी मुद्दे, देश के समक्ष चुनौतियां जैसे तमाम मसलों पर भी चर्चा की. पढ़ें उनका पूरा इंटरव्यू…
[bannergarden id=”8″]
आज तक से बात करते हुए केजरीवाल ने एक बार फिर दोहराया कि वे भ्रष्टाचार से लड़ाई लड़ने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ जान लड़ाने की बात की. उन्होंने दावा किया जब से दिल्ली में उनकी सरकार बनी तब से ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट से दलाल भाग खड़े हुए और वहां लोगों का तेजी से काम होने लगा.
[bannergarden id=”11″]
केजरीवाल ने दावा किया कि उन्हें पता चला है कि जब से उनकी सरकार बनी है तब से सरकारी अस्पतालों में दवाईयां मिलने लगी हैं. केजरीवाल ने बताया कि मीडिया के सर्वे में पता चला है कि दिल्ली में पिछले 49 दिनों में भ्रष्टाचार में कमी आई है.
[bannergarden id=”17″]
केजरीवाल ने कहा कि जब से उनकी सरकार आई है तब से भ्रष्टाचारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. उन्होंने कहा कि जब से उन्होंने मुकेश अंबानी का नाम लिया है तब से उनके ऊपर हमला तेज हुआ है. उन्होंने दावा किया कि मुकेश अंबानी की केजी बेसिन से गैस निकालने की लागत 1 डॉलर आती है और वे इसके लिए 5-6 डॉलर ले रहे हैं और अप्रैल से 8 डॉलर लेने की तैयारी में हैं. केजरीवाल ने कहा कि गैस की कीमत बढ़ने से बिजली से लेकर फर्टीलाइजर और खाने-पीने के सामान तक की कीमत बढ़ जाएगी.
केजरीवाल ने कहा कि मुकेश अंबानी का नाम लेने की वजह से उनके ऊपर हमला हुआ है. उन्होंने तो यहां तक दावा किया कि पहले बीजेपी और कांग्रेस भीतरखाने उनके जनलोकपाल बिल को पास करने को तैयार थे, लेकिन जैसे ही उन्होंने मुकेश अंबानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया वैसे ही दोनों पार्टियों ने हमारे खिलाफ मोर्चा खोल दिया. केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी को मुकेश अंबानी के इशारों पर चलने वाला तक बता दिया. उन्होंने कहा कि अब बेइमानी की राजनीति नहीं चलेगी.
केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उनकी कैबिनेट के दागी मंत्रियों का नाम लेते हुए उनके खिलाफ हमला बोला. उन्होंने राहुल गांधी पर भी जमकर हमला बोला. केजरीवाल ने कहा कि मोदी और राहुल गांधी की राजनीति अब नहीं चलेगी. उन्होंने बीजेपी-कांग्रेस की राजनीति को दिखावा बताया. उन्होंने कहा कि देश की राजनीति जनता के हाथ में है.
केजरीवाल ने कहा कि मौजूदा सरकारों में नीयत की कमी है. उन्होंने कहा कि आज की पुलिस व्यवस्था भी कॉरपोरेट कंपनियों के लिए काम करते हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस का काम जनता की सुरक्षा करना है, लेकिन पुलिस पूंजीपतियों के साथ खड़ी होती है और आम लोगों को परेशान करती है.
केजरीवाल ने कहा कि जो लोग गरीब हैं, परेशान हैं उन्हें मदद देना उनकी जरूरतों को पूरा करना सरकार की जिम्मेदारी होती है. उन्होंने कहा कि हमने 666 लीटर पानी मुफ्त दिया तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं थी, क्योंकि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वो अपने लोगों की मूलभूत जरूरतों को पूरा करे. उन्होंने बिजली पर सब्सिडी देने का भी बचाव किया है. केजरीवाल ने कहा कि अगर हमने गरीबों को कुछ दे दिया तो हमने क्या गुनाह किया है. उन्होंने कहा कि अगर किसी गरीब व्यक्ति को 200-250 रुपये की सब्सिडी मिल जाए तो इसमें बुरा क्या है.
आज सरकार और प्राइवेट कंपनियों में कोई फर्क नहीं रह गया है. आपने शिक्षा, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सुविधाएं सब कुछ प्राइवेट कर दिया है. उन्होंने तो यहां तक कहा कि आगे आने वाले समय में ये सरकारें सुरक्षा व्यवस्था को भी प्राइवेट कर देंगी. केजरीवाल ने दावा किया कि हमने दिल्ली में भ्रष्टाचार खत्म करने की ओर कदम बढ़ाया. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों के बीच हमने अपने 49 दिन की सरकार में खौफ पैदा किया.
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में जानबूझकर सरकारी स्कूलों को नीचा दिखाया गया. जानबूझकर सरकारी स्कूलों को नीचा दिखाया गया. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में जानबूझकर सरकारी स्कूलों को नीचा दिखाया गया. जानबूझकर सरकारी स्कूलों को नीचा दिखाया गया.
केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने आम चुनाव की तैयारी के लिए यह कदम उठाया है. इस संबंध में जब उनसे सवाल किया गया कि अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ तो कुमार विश्वास लड़ रहे हैं मोदी के खिलाफ कौन लडे़गा, क्या केजरीवाल उनके खिलाफ खड़े होने का दम दिखाएंगे. इस पर मोदी ने उल्टा सवाल करते हुए पूछा कि वे कहां से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा अभी उनकी सीट तय होने दीजिए हम बाद में फैसला लेंगे.
केजरीवाल ने जनता पर विश्वास जताते हुए कहा कि इस देश की जनता को तय करना है कि आगे किसे जिताना है. उन्होंने कहा अगर जनता को लगता है कि हमारी 49 दिनों की सरकार ने अच्छा काम किया है तो वो हमें दिल्ली में 50 सीटें जीताकर पूर्ण बहुमत में लाएंगे और फिर हम जनलोकपाल पास करेंगे. अगर जनता को नहीं लगता कि हमने अच्छा काम किया है तो वे हमें नकार देंगे. उन्होंने कहा कि ये हमारी नहीं देश की जनता की लड़ाई है.
एक प्रश्न के जवाब में केजरीवाल ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री पद का दावेदार नहीं हूं. उन्होंने कहा कि अभी तो यही तय नहीं है कि मैं चुनाव लडूंगा भी या नहीं. केजरीवाल ने कहा कि सारी समस्याओं की जड़ में गंदी राजनीति है. अपने वोट बैंक के बारे में मोदी ने कहा कि देश का दबा कुचला वर्ग, भ्रष्टाचार से परेशान व्यक्ति हमारा वोट बैंक है. उन्होंने कहा कि देश का 80 फीसदी गरीब लोग मेरा वोट बैंक हैं. केजरीवाल ने कहा कि भ्रष्टाचार, साम्प्रदायिकता और महंगाई देश के विलन हैं और यहां का आम आदमी देश का हीरो है.
केजरीवाल ने अपने पूरे इंटरव्यू के दौरान मुकेश अंबानी पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि मेरी सरकार गिराने के लिए मुकेश अंबानी ने ही कहा होगा.
केजरीवाल के पीछे लगी शहीद भगत सिंह की तस्वीर के बारे में केजरीवाल ने कहा कि आजादी के दीवानों से प्रेरणा मिलती है. उन्होंने बताया कि 14 फरवरी को ही भगत सिंह के खिलाफ फांसी के ऑर्डर आए हुए थे. उन्होंने कहा कि ये आजादी की दूसरी लड़ाई है. अब पूरे सिस्टम को बदलने की जरूरत है. केजरीवाल ने कहा कि अब हमें सरकार बीजेपी और कांग्रेस से लेकर जनता के हाथ में देना है. जनता फैसले लेगी और हम उनके फैसलों को लागू करेंगे. उन्होंने कहा कि अभी तक तो बंद कमरों में फैसले ले लिए जाते हैं और जनता बेचारी दीन-हीन हालत में हाथ जोड़कर उन फैसलों को मानने के लिए मजबूर हो जाती है.
केजरीवाल ने देश की जनता का आह्वान करते हुए कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के रूप में जो सरकारें चल रही हैं, जिन्हें मुकेश अंबानी चला रहे हैं उस व्यवस्था को बदलना है. उन्होंने कहा आप बाहर आएं और ऐसी सरकारों के खिलाफ वोट देने के लिए देश की जनता बाहर निकले. उन्होंने कहा कि देश में जनतंत्र को बचाने के लिए लोगों को बाहर निकलना होगा.
और भी… http://aajtak.intoday.in/story/exclusive-interview-of-arvind-kejriwal-after-his-resignation-1-754934.html