LG की चिट्ठी, जनलोकपाल बिल पर न करें विचार

Uncategorized

najeeb jungनई दिल्ली। दिल्ली सरकार के जनलोकपाल बिल के खिलाफ दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग ने विधानसभा स्पीकर एमएस धीर को चिट्ठी लिखी है। एलजी ने लिखा है कि जन लोकपाल बिल पर उनकी मंजूरी नहीं ली गई है, जो कि नियमानुसार जरूरी है। चूंकि इस बिल के लिए नियमों का पालन नहीं किया गया है इसलिए इसपर विचार नहीं किया जाए।

एलजी ने स्पीकर से कहा है कि वे जनलोकपाल बिल पेश करने के लिए नियमों का पालन न करने के चलते विधानसभा को ये संदेश देते हैं कि वो बिल पर विचार न करे। एलजी ने स्पीकर से भी कहा कि वे सदन की बैठक शुरू होने पर और बिल पेश होने से पहले उनका ये संदेश सदस्यों तक पहुंचा दें।
[bannergarden id=”8″]
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही, बीजेपी और कांग्रेस के सदस्यों ने मांग की कि जनलोकपाल बिल को लेकर उपराज्यपाल ने जो पत्र स्पीकर को लिखा है उस पत्र को सदन में पढ़कर सुनाया जाए। दोनों पार्टियों ने इस मांग को लेकर सदन की कार्यवाही ठप कर दी। इसपर स्पीकर ने सदन की बैठक 20 मिनट के लिए स्थगित कर दी।
[bannergarden id=”11″]
20 मिनट बाद जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो स्पीकर ने विपक्ष की मांग को लेकर उपराज्यपाल की चिट्ठी पढ़कर सदन में सुनाई। इसपर विपक्षी सदस्यों ने राज्यपाल के पत्र पर वोटिंग की मांग कर दी। दूसरी ओर सरकार का सदन में कहना था कि उपराज्यपाल के पत्र पर चर्चा कराई जाए और फिर वोटिंग हो। अंत में स्पीकर ने एलजी के पत्र को दरकिनार कर सरकार को जनलोकपाल बिल पेश करने की इजाजत दे दी। जिसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सदन में बिल पेश कर दिया। [bannergarden id=”17″]