शिनाख्त: छिबरामऊ के इंजीनियरिंग छात्र की शमसाबाद क्षेत्र में गला दबा कर हत्या

Uncategorized

Murderफर्रुखाबाद: कानपुर में इंजीनियरिंग कर रहे छिबरामऊ के रहने वाले युवक की हत्या गला दबा कर कर दी गयी थी| पुलिस ने लावारिश में पोस्टमार्टम कराकर शव गंगा के हवाले कर दिया था| घटना के तीन दिन बाद परिजनो ने पोस्ट मार्टम हाउस पहुच कपड़ो से मृतक की पहचान की|
[bannergarden id=”8″]
चलसरा मार्ग पर गाव दुबरी के पास खेत में बीते दिनों एक लावारिश लाश बरामद हुई थी| लावारिश में पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर लाश का अनितम संस्कार कर दिया था| पोस्टमार्टम में युवक की हत्या गला दबाने से (दम घुटने से) हुई है ऐसा परिणाम निकला था| उधर कई दिनों से अभिनेन्द्र लापता हो गया था| परिजन इधर उधर तलाश कर रहे थे| इसी बीच उन्हें शमसाबाद में एक लावारिश युवक की लाश मिलने की सूचना मिली तो वे शमसाबाद थाने पहुचे| थाने पर उन्होंने कपडे से पहचान कर अपने परिवार के गायब युवक की पुष्टि की| इसके बाद वहाँ से उन्हें पोस्टमार्टम हाउस जानकारी करने चले गए|
[bannergarden id=”11″]
कन्नौज जनपद की कोतवाली छिबरामऊ के मोहल्ला इब्राहीमगंज निवासी सुरेश चन्द्र दीक्षित का पुत्र अभिषेक दीक्षित कई रिश्तेदारों के साथ अभिनेन्द्र को तलाश कर रहे थे| 9 फरवरी को रेतू उर्फ़ अभिनेन्द्र को कोई उसका दोस्त धोखे से बुलाकर लाया था। जिसकी थाना शमशाबाद क्षेत्र में गला घोटकर हत्या कर दी गई। अभिनेन्द्र का शव बीते दो दिन पूर्व चिलसरा मार्ग के दुबरी गाव के पास खेत में मिला था। पोस्टमार्टम से पता चला था कि युवक की मौत गला कसे जाने से दम घुटने पर हुई थी। युवक के गायब होने की रिपोर्ट भी कोतवाली छिबरामऊ में दर्ज है। [bannergarden id=”17″]