डिंपल को टक्कर देंगी ‘आप’ की किन्नर सोनम!

Uncategorized

Dimpal vs Sonam Yadavउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव की संसदीय सीट कन्नौज से आम आदमी पार्टी (आप) एक किन्नर को टिकट दे सकती है। सोनम यादव नाम की किन्नर की मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सचिवालय में हुई मुलाकात के बाद इसकी चर्चा गरम है। सूत्रों की मानें तो सोनम को कन्नौज में पार्टी के लिए काम करने की सलाह दी गई है। अगर वह पार्टी की अपेक्षाओं पर खरा उतरी तो टिकट भी मिल सकता है।
[bannergarden id=”8″]
राहुल के खिलाफ की थी चुनाव लड़ने की तैयारी
सोनम राजस्थान के अजमेर से चयनित पार्षद रही है। अन्ना हजारे के जनलोकपाल आंदोलन में भी उसने शिरकत की थी। लोक सभा चुनाव की सुगबुगाहट होते ही उन्होंने अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू की थी।
[bannergarden id=”11″]
इसी बीच ‘आप’ के कुमार विश्वास ने अमेठी से अपनी जमीन तैयार करनी शुरू कर दी। इसी दौरान सोनम की मुलाकात कुमार विश्वास और संजय सिंह से हुई और पिछले महीने ‘आप’ की जन विश्वास रैली में वह मंच पर दिखी। मंगलवार को सोनम ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की।
[bannergarden id=”17″]
पार्टी जो कहेगी, वह करूंगी’
सोनम के मुताबिक, उनकी किन्नर समाज से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने उनकी समस्याओं का उचित समाधान करने का भरोसा दिया है।

उन्होंने बताया कि पार्टी और मुख्यमंत्री की तरफ से कन्नौज में पार्टी के लिए काम करने को कहा गया है। टिकट के सवाल पर उनका कहना था कि फिलहाल टिकट पर कोई चर्चा नहीं हुई। तयशुदा प्रक्रिया के तहत टिकट दिया जाएगा।

सोनम ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी है, वह उसे पूरा करने की कोशिश करेंगी।