फर्रुखाबाद: जब कभी बात वादों की होती है, तो उनके टूटने का जिक्र भी जरूर होता है। वादे सिर्फ प्यार-मोहब्बत में ही नहीं होते, बल्कि व्यापार और सियासत में भी इनकी हुकूमत चलती है। मंगलवार को वेलेंटाइन वीक के पांचवें दिन प्रॉमिस डे मनाया गया। युवाओं में इस दिन को लेकर खास जोश रहा। एक-दूसरे से प्यार-मोहब्बत के वादे किए गए और उन्हें निभाने को कसमें खाईं गईं।
कहते हैं वादा टूटता है तो दिल दुखता है और मिलता है ढेर सारा दर्द। कई बार वादा टूटने के साथ ही लोग भी टूट जाते हैं। मंगलवार को प्रॉमिस डे था, सो युवाओं में वादे करने की होड़ सी लग गई। किसी ने अपनी पत्नी से कोई वादा किया तो किसी ने अपनी प्रेमिका से। उन्हें निभाने के लिए हजार कसमें भी खाईं।
बाजार में लव सिंबल
प्रॉमिस डे को लेकर युवाओं के साथ ही बाजार ने भी खास तैयारियां कीं। तरह-तरह के लव सिंबल बाजार में मिले। किसी ने अपने वेलेंटाइन को बुके भेंट की तो किसी ने कुछ और। जन्म-जन्म तक साथ निभाने के वादे किए।
बाजार और कॉलेज में हलचल
प्रॉमिस डे को लेकर बाजारों और कॉलेजों में युवाओं के बीच हलचल रही। एक-दूसरे से मिलने के लिए यही स्थान युवाओं के लिए उपयुक्त रहे।
हग डे कल बुधवार को
वेलेंटाइन वीक के छठे दिन बुधवार को हग डे है। हग यानी आलिंगन। अपने वेलेंटाइन से मिलने को विस करने को युवाओं में खासा उत्साह है।