फर्रुखाबाद: कोतवाली में शिकायत के दौरान टोके जाने को लेकर महिलायें आपस में ही भिड़ गईं| बाद में गलतफहमी दूर होने पर एक साथ होकर पुलिस से संघर्ष करने को तैयार हो गई|
नगर के मोहल्ला खतराना निवासी संदीप कुमार मिश्रा उर्फ़ दीपू कात्यानी की पत्नी सिम्मी ने कोतवाली में मौजूद पुलिस अधीक्षक डॉ के एजिलरशन से पुलिस रवैये पर नाराजगी जाहिर की| उन्होंने पुलिस को बताया कि वह बीते रात अपने पति व बच्चों के साथ मौजूद थीं| पड़ोसी गगन मिश्रा व शांति देवी दरवाजा तोड़कर घर में घुसीं|
उन्होंने बताया कि गाली-गलौज कर हम पति-पत्नी के साथ मारपीट की| शोर-शरावा मचने पर पड़ोस के लोगों ने बचाया| हमलावर जान से मारने की धमकी देकर चले गए| इससे पूर्व ही इन्ही लोगों ने घर में घुस कर मारपीट की थी| जिसकी सूचना दर्ज कराये जाने पर गगन ने पति को चाकू मार कर घायल कर दिया| सांठ-गाँठ होने के कारण पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया| जिससे उनके हौंसले बुलंद हैं|
पीड़ित सिम्मी ने बताया कि बीते दिन पुलिस ने उन्हें आपसे मिलने नहीं दिया और न ही रात में हुए जानलेवा हमले के मामले में कोई कार्रवाई की| इसी बात से मै काला दुपट्टा डालकर विरोध प्रकट करने आईं हूँ| एसपी ने इन्स्पेक्टर क्रष्ण कुमार को बुलाकर घटना की जानकारी की तथा महिला को न्याय दिलाने का वायदा किया| वार्ता के दौरान एक महिला नेत्री ने सिम्मी के बोलने पर एतराज करते हुए खामोश रहने के लिए टोका-टाँकी की| इसी बात को लेकर सिम्मी उस महिला नेत्री से बुरी तरह भिड़ गई| बाद में महिला नेत्री रमला राठौर, सुमन राठौर, सुलक्षणा सिंह ने सिम्मी को हर संभव मदद करने का वायदा किया|