नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केजी बेसिन मामले में पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली, पूर्व मंत्री मुरली देवड़ा, मुकेश अंबानी, डीजी हाइड्रोकार्बन वी के सिब्बल और रिलायंस इंडस्ट्रीज के खिलाफ ऐंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देश की चार जानी-मानी हस्तियों एडमिरल तहलियानी, पूर्व कैबिनेट सेक्रेटरी टीएसआर सुब्रमण्यम, प्रतिष्ठित वकील कामिनी जयसवाल और ईएस शर्मा ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के खिलाफ शिकायत दी है कि कंपनी एक डॉलर की गैस को 8 डॉलर में बेचने की तैयारी कर रही है। केजरीवाल के मुताबिक अगर ऐसा हो गया तो देश की आम जनता महंगाई की चक्की में पिस जाएगी। बिजली, सीएनजी महंगी हो जाएगी।
[bannergarden id=”8″]
केजरीवाल ने बताया कि जब गैस के ये कुएं रिलायंस इंडस्ट्रीज को दिए गए थे तो गैस को निकालने की कीमत 1 डॉलर प्रति यूनिट आ रही थी। लेकिन केंद्र के कुछ मंत्रियों से मिलीभगत करके इसकी कीमत 4 डॉलर तय कर दी। अब इसे दुगुना कर 8 डॉलर करने की तैयारी है।
केजरीवाल ने कहा कि इन्हीं कुओं से निकलने वाली गैस बांग्लादेश को दो-ढाई डॉलर प्रति यूनिट में बेची जाती है। यानी हमारे कुओं की गैस बांग्लादेश को ढाई डॉलर में और हमें आठ डॉलर में। ये कौन सी नीति है? केजरीवाल ने कहा कि वो केंद्र सरकार को चिट्ठी लिख रहे हैं कि जब तक इस मामले की जांच नहीं हो जाती, तब तक गैस की कीमत में बढ़ोतरी को स्थगित रखा जाए।
[bannergarden id=”11″]
केजरीवाल से शिकायत करने वाले ईएएस शर्मा ने कहा कि मैंने पीएम को 11 पत्र लिखे लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। मैंने इस मुद्दे पर केंद्रीय सतर्कता आयुक्त को भी चार पत्र लिखे लेकिन उनसे भी कोई जवाब नहीं मिला इसलिए मैंने केजरीवाल को पत्र लिया और मैं मानता हूं कि मैंने मुख्यमंत्री से शिकायत की क्योंकि ये दिल्ली का मामला है।
जानी मानी वकील कामिनी जायसवाल ने भी कहा कि मैंने दिल्ली सरकार को शिकायत दी थी क्योंकि इस मुद्दे पर हम केंद्र सरकार से किसी भी कार्रवाई की उम्मीद नहीं करते क्योंकि ये मामला लंबे समय से कोर्ट में लंबित है। हमने जांच की मांग की है जो कि कोर्ट में लंबित नहीं है। अगर मामला विचाराधीन है तो क्यों फिर गैस कीमत दोगुनी की गईं।
[bannergarden id=”17″]