फर्रुखाबाद: भाजपा में टिकट के दावेदारो से लेकर हर कार्यकर्ताओ को बुलाया गया था तो वही ब्रह्मदत्त और प्रभा द्विवेदी के करीबी नेता जी प्रदेश भर से मेजर सुनील ने संकल्प सभा में जुटा लिए| भीड़ जुटाने के लिए न ट्रैक्टर वालो को डीजल देना पड़ा और न ही कोई टैक्सी टेम्पो पकड़वाने पड़े| लोग एक बार फिर से जुटे थे| मंच पर नेताओ का भारी भरकम जमावड़ा था तो वहीँ कॉलेज के प्रांगण में भी कार्यकर्ताओ और जनता जुटी| मुख्य अतिथि के लेट हो जाने के कारन 4 घंटे तक दर्जनो कार्यकर्ताओ और हर नेता को अपनी बात रखने का मौका भी मिला|
मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अमित शाह अपने निर्धारित समय से लगभग 3 घंटे देरी से पहुच सके| मंच पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ लक्ष्मीकांत बाजपेयी, क्षेत्रीय अध्यक्ष बालचंद्र मिश्रा, ओम प्रकाश सिंह, हरिद्वार दुबे, डॉ रजनी सरीन, पूर्व विधायक सुशील शाक्य, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मुकेश राजपूत, रिटायर आईएएस राजीव सिंह, चंद्रभूषण सिंह मुन्नू बाबू, मिथलेश अग्रवाल, बनबारी लाल दोहरे, कल्याण सिंह दोहरे, संघ के भास्कर दत्त नैथानी, एटा से अशोक रतन शाक्य, डॉ राजेश्वर सिंह, राघवेन्द्र सिंह, अर्चना पाण्डेय, अलीगढ से भाजपा नेत्री मधु मिश्रा, बस्ती के भाजपा नेता मायाशंकर त्रिपाठी आदि नेता मौजूद थे|
[bannergarden id=”8″]
जब मुख्य अतिथि का आगमन हुआ तो मंच पर अफरातफरी मच गयी| सञ्चालन का काम सम्भाले त्रिपाठी जी कुछ बोल रहे थे मंच पर दृश्य कुछ हो रहा था| सबसे पहले भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार ने मुख्य अतिथि और अन्य अतिथिओं को माला पहनायी| उसके बाद माला पहनाने का मौका कार्यकर्ताओ को भी खूब मिला|
[bannergarden id=”11″]
माल्यार्पण करने वालो में अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, भास्कर दत्त द्विवेदी, प्रियंक द्विवेदी, प्रदीप सक्सेना, डॉ भूदेव राजपूत, गोविन्द सिंह, प्रभात कुमार, मीडिया प्रभारी दिलीप भारद्वाज, अमित शुक्ल, प्रांशु दत्त द्विवेदी, रमेश सिंह, शमसाबाद नगर पंचायत के अध्यक्ष विजय गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, ज्ञानेश गौड़, सत्यपाल सिंह, सुरेन्द्र सिंह कटियार, सहित सभी मंच के नेताओ को मुख्य अतिथियो को माला पहनाने का मौका दिया गया| स्थिति यहाँ तक आ गयी कि मंच भरने लगा| जो एक बार मंच पर आ जाता वो वापस नीचे नहीं जा रहा था| बार बार एलान बेकार हो गया था और इन सबके बीच मेजर, डॉ लक्ष्मीकांत बाजपेयी और अमित शाह के भाषण के साथ कार्यक्रम का समापन हो गया| [bannergarden id=”17″]