फर्रुखाबाद: यदि आपके पास वर्ष 2005 के पहले के नोट हैं तों आप इन्हें 31 मार्च के पहले को बदलवा लें। भारतीय रिजर्व बैंक की आई नई गाइड के अनुसार इसके अनुपालन के लिए बैंक प्रबंधन भी सक्रिय हो गयें हैं। जनता के बीच नोट बदले जाने की चर्चा लाए जाने को रिजर्व बैंक ने बैंको में नोटिस चस्पा कराने के निर्देश भी जारी किए हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक के 2005 के पहले के नोटों को बदले जाने फरमान के पीछे क्या मंशा है इसके पीछे मुख्यत: पुराने नोटो के चलन को ही बदलना है ऐसा प्रतीक हो रहा है पर बैंक के उपभोक्ताओं के कानों तक जब यह खबर पहुंचेगी तो हड़कंप ही मचेगा।
[bannergarden id=”8″]
रिजर्व बैंक की यह है लई गाइड लाइन
1-31 मार्च तक 2005 के पहले के नोट प्रचलन में रहेगें इसके बाद यह जनता के बीच बंद हो जाएगा।
2-बैंक पुराने नोटों को बदलने के लिए अधिकृत किए जा रहें हैं।
बैंको में होंगें नए काउंटर
बैंको में नोटों को बदलने के लिए अलग से काउंटर खोले जाने की तैयारी है। 31 मार्च के पहले हर बैंक नोटों को बदलने के लिए अलग स्टाप के साथ काम को आगे को पूरा करेगें ।
साहब बोले
रिजर्व बैंक की गाइड लाइन मिल चुकी है। बैंको को नोटिस चस्पा करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त बैंको में अलग से काउंटर खोले जाएगें। [bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]