श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के स्वास्थ्य राज्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शब्बीर अहमद खान के खिलाफ छेड़़खानी का मामला दर्ज किया गया है। एक महिला डॉक्टर ने मंत्री पर छेड़खानी का केस दर्ज कराया है। गुरुवार को महिला डॉक्टर के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया। इस डॉक्टर की शिकायत पर श्रीनगर के शहीदगंज पुलिस स्टेशन में स्वास्थ्य राज्यमंत्री शब्बीर अहमद खान के खिलाफ धारा 354 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
[bannergarden id=”8″]
फिलहाल शब्बीर अहमद खान राजौरी जिले के दौरे पर हैं। इस बीच, डॉक्टर एसोसिएशन ऑफ कश्मीर ने मामले की कड़ी निंदा करते हुए स्वास्थ्य राज्यमंत्री को मंत्रिमंडल से बाहर निकालने और गिरफ्तार करने की मांग की है। हालांकि स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने अपने खिलाफ लगे इस आरोप को बेबुनियाद बताया है और छवि खराब करने की साजिश करार दिया है।
[bannergarden id=”11″]
महिला डॉक्टर ने अपनी शिकायत में कहा है कि 28 जनवरी को उन्हें स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने किसी काम से अपने ऑफिस बुलाया। पीड़ित डॉक्टर का दावा है कि जब वह सचिवालय पहुंची तो खान ने उन्हें एक अलग केबिन में बैठने को कहा। जब मंत्री उस केबिन में आए तो उन्होंने उस डॉक्टर से छेड़छाड़ की कोशिश की। किसी तरह महिला डॉक्टर सचिवालय से बाहर निकली।
[bannergarden id=”17″]
गौरतलब है कि इससे पहले भी उमर मंत्रिमंडल में शामिल पर्यटन मंत्री गुलाम अहमद मीर और पूर्व मंत्री रमण मट्टू पर महिलाओं के यौन शोषण का आरोप लग चुका है। इतना ही नहीं, विपक्ष ने मुख्यमंत्री उमर पर भी ऐसे ही संगीन आरोप लगाए थे, जिसके बाद उमर ने आरोप साबित होने पर इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया था।