फर्रुखाबाद: लोकसभा चुनाव की अधिसूचना शीघ्र जारी होने की संभावना को देखते हुए बसपा भी सक्रिय हो गई है। मंगलवार को हुई बसपा की बैठक में 11 फरवरी को राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी की सभा में भीड़ जुटाने की रणनीति बनाई गई। बैठक में कमेटी के जिला प्रभारी पूर्व विधायक भीमराव अंबेडकर नहीं आये।
[bannergarden id=”8″]
बसपा प्रत्याशी ठा.जयवीर सिंह के नेकपुर स्थित निवास पर बुलाई गई पुनर्गठित कमेटी की पहली बैठक में जिलाध्यक्ष रामनरेश गौतम ने पदाधिकारियों को जानकारी दी कि 11 फरवरी को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी फर्रुखाबाद में कार्यकर्ताओं की बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाएंगे। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाध्यक्ष ने पदाधिकारियों से जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करने के लिए कहा।
[bannergarden id=”11″]
जिला प्रभारी पूर्व विधायक भीमराव अंबेडकर की अनुपस्थिति चर्चा का विषय रही। जिला प्रभारी अजय भारती, महासचिव सत्यपाल, जिला उपाध्यक्ष राजीव चतुर्वेदी, देवेश तिवारी, कौशल शाक्य आदि मौजूद रहे। [bannergarden id=”17″]