फर्रुखाबाद: 114 इन्फैंट्री बटालियन (जाट) में सिपाही व ट्रेडमैन की भर्ती 10 से 13 फरवरी तक चलेगी। इसमें 18 से 42 वर्ष तक की आयु के लोग भाग ले सकेंगे। न्यूनतम 166 सेंटीमीटर लंबाई, 50 किलोग्राम वजन व 77 सेंटीमीटर सीना होना अनिवार्य है।
फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर, लखीमपुर, बहराइच, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत, गाजियाबाद, मऊ, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, फैजाबाद, बस्ती, ललितपुर, फतेहपुर, बांदा, महोबा व चित्रकूट के अभ्यर्थियों की भर्ती 10 फरवरी को होगी। 11 फरवरी को हरदोई, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बदायूं, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, मेरठ, मथुरा, गौतमबुद्ध नगर, संभल, शामली, हापुड़, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, देवरिया, जौनपुर, सुल्तानपुर, रायबरेली, इलाहाबाद, कौशाम्बी, चंदौली व सोनभद्र के युवकों की भर्ती होगी।
[bannergarden id=”8″]
इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, कानपुर, कानपुर देहात, औरैया, जालौन, हमीरपुर, झांसी, बुलंदशहर, अलीगढ़, एटा, कासगंज, हाथरस, आगरा, मिर्जापुर, वाराणसी, गाजीपुर, संत रविदास नगर व गोरखपुर के अभ्यर्थियों की भर्ती 12 फरवरी को होगी।
[bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]
13 फरवरी को छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, बिहार व उड़ीसा के युवक भी भर्ती में भाग ले सकेंगे। उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार व उड़ीसा के अभ्यर्थी इसी दिन ट्रेडमैन की भर्ती में सम्मिलित हो सकेंगे।