लखनऊ: केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने मंगलवार दोपहर लखनऊ-जयपुर एक्सप्रेस का उद्धाटन किया। पूर्वोत्तर रेलवे की स्पेशल ट्रेन लखनऊ-जयपुर के बीच मंगलवार से संचालित होने लगी। उल्लेखनीय है कि रेल बजट वर्ष 2013-14 में नई ट्रेन 19715/19716 जयपुर-लखनऊ एक्सप्रेस की घोषणा की गई थी।
[bannergarden id=”8″]
19716 ट्रेन लखनऊ जंक्शन से हर सोमवार, बुधवार और शनिवार को दोपहर साढ़े बारह बजे चलेगी। यह कानपुर सेंट्रल, कानपुर अनवरगंज, कन्नौज, फर्रुखाबाद, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा कैंट, मथुरा जंक्शन, अछनेरा, भरतपुर, नादवई, खरेली, बांदीकुई, दौसा, गांधी नगर स्टेशन पर रुकने के बाद दूसरे दिन रात 01.45 बजे जयपुर पहुंचेगी। साथ ही 19715 एक्सप्रेस ट्रेन जयपुर से रात 09.35 बजे छूटकर लखनऊ जंक्शन पर दूसरे दिन सुबह 10.25 बजे आएगी। इसमें स्लीपर और एसी थ्री के छह-छह कोच होंगे। इसके अलावा एसी टू टियर श्रेणी का एक, एसएलआर दो समेत 17 कोच लगते हैं। [bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]