ज्ञापन देने के साथ खत्म हुई टैक्स बार की हड़ताल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: टैक्स बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने सोमवार को नगला दीना भोलेपुर स्थित वाणिज्य कार्यालय के बाहर धरना देकर सरकार विरोधी नारेबाजी की। अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन धरनास्थल पहुंचे एसडीएम सदर आरके पटेल को सौंपा। इसके साथ ही तीन दिवसीय हड़ताल आज समाप्त हो गई।
Tax Bar Fatehgarh farrukhabad
टैक्स बार एसोसिएशन के अधिवक्ता पिछले तीन दिनों से हड़ताल पर चल रहे अधिवक्ताओं ने नगला दीना भोलेपुर स्थित वाणिज्य कार्यालय के सामने दरी बिछा कर धरना शुरू कर दिया। महासचिव रामजी वाजपेयी ने बताया कि ई पंजीयन की व्यवस्था कठिन और राजस्व विरोधी है। इसे समाप्त किया जाए। उन्होंने ई संचरण व्यवस्था समाप्त करने, टीडीएस को काटने की व्यवस्था, दोहरा कराधान में संशोधन, फर्म स्वामी की मौत होने पर उत्तराधिकारी बनाए जाने, वैट समाप्त करने, अनाधिकृत प्रतिनिधित्व पर प्रभावी रूप से रोक लगाने, आनलाइन व्यवस्था में सुधार लाने, वाणिज्य कर विभाग में स्टाफ बढ़ाने समेत 11 मांगों का ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा। एसडीएम ने ज्ञापन को मुख्यमंत्री तक पहुंचा देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विमलेश कुमार पाण्डेय, सुतीक्ष्ण कुमार तिवारी, प्रशांत त्रिपाठी, रवीन्द्र सिंह भदौरिया, अविनाश दुबे, विवेक कुमार श्रीवास्तव, राममोहन दास, अखिलेश कटियार, प्रमोद कुमार शर्मा, जितेन्द्र सक्सेना, दलपत सिंह, नसर खलीक, देवेश चंद्र मिश्रा, प्रदीप कुमार गुप्ता, राजन महेश्वरी समेत तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे। उधर, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी, महासचिव राजेश कुमार अग्निहोत्री व जिला बार एसोसिएशन के महासचिव संजीव पारिया पत्र जारी कर टैक्स बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं की हड़ताल का समर्थन किया।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
[bannergarden id=”17″]