चैबीस घंटे में पांच हत्याओं से थर्राया जिला

Uncategorized

jni crime watchफर्रुखाबाद: विभिन्न इलाकों में हुई पांच हत्याओं से जिला थर्रा गया है। जिले में बढ़ रहे अपराधों से आम जनमानस में जबरदस्त भय व्याप्त है। मजे की बात ये है कि पुलिस हत्या जैसे जघन्य अपराधों में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है। ताबड़तोड़ हुई घटनाओं ने जिले की कानून और सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। पुलिस का हमेशा एक ही रटारटाया बयान रहता है कि जांच चल रही है, दबिशें दी जा रही हैं और जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

केस नंबर-1 शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नेकपुर में हरिओम पाण्डेय की पत्नी सुधा उर्फ बिटटा की हत्या रविवार की रात कर दी गई थी। हरिओम रविवार की शाम अपने पुत्र कृष्णा को साथ लेकर दावत खाने गए हुए थे। लौट कर आए तो घर में देखा कि पत्नी बिटटा की लाश बेड पर पड़ी है। पत्नी का शव देख उसके होश उड़ गए। हरिओम ने बहन-बहनोई पर हैंडपंप पर पानी भरने को लेकर झगड़ा होने की बात कही है। इसके साथ ही बहन-बहनोई पर हत्या करने का आरोप लगाकर कोतवाली में तहरीर दी है।

[bannergarden id=”8″]
केस नंबर-2 थाना राजेपुर क्षेत्र के गांव महेशपुर निवासी 60 वर्षीय पूर्व सैनिक चंद्रप्रकाश सोमवार की सुबह बाइक से 13 वर्षीय पौत्र वैभव एवं 8 वर्षीय पौत्री वैशाली को छोड़ने फतेहगढ़ के प्यारेलाल मेमोरियल पब्लिक स्कूल जा रहे थे। गांव से कुछ ही दूरी पर स्थित जैनापुर भटटे के पास से वे गुजर रहे थे तभी तीन लोगों ने हाथ देकर बाइक रोकने का इशारा किया। इशारा मिलते ही पूर्व सैनिक ने बाइक रोक ली और अज्ञात हमलावर किसी का पता पूछने लगे। जब तक वे कुछ समझ पाते एक हमलावर ने धक्का देकर बाइक पर बैठी वैशाली को गिरा दिया और एक हमलावर ने तमंचे से पूर्व सैनिक के सीने में गोली मार कर हत्या कर दी। इस मामले में भतीजे ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
[bannergarden id=”11″]
केस नंबर-3 मोहल्ला अवंतीबाई नगर निवासी सर्राफा व्यापारी सुशील वर्मा पुत्र नेकराम वर्मा रविवार को कमालगंज के गांव करीमगंज अपनी पत्नी गरिमा के साथ बीमार सास को देखने गए थे। वह शाम को घर वापस आए तो पैरों तले जमीन खिसक गई। सुशील की 18 वर्षीय बहन साधना व 10 दस वर्षीय पुत्री प्रिंसी उर्फ पिंकी का खून से लथपथ शव कमरे में पडे थे। सुशील वर्मा ने सोमवार को सौरभ पुत्र कृपाल सिंह निरवासी नगला किसान कोतवाली मोहम्मदाबाद व उसके बहनोई गोपाल पुत्र प्रेमराज निवासी देवसनी थाना मेरापुर के खिलाफ दोहरे हत्याकाण्ड की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
[bannergarden id=”17″]
केस नंबर-4 कई दिनों से गायब विकलांग का शव रविवार को थाना शमशाबाद क्षेत्र के हजियांपुर-रोशनाबाद में सड़क किनारे पड़ा मिला था। परिजनों ने इसकी शिनाख्त मनोज पुत्र रामविलास निवासी संकिसा के रूप में की थी। परिजनों ने पुलिस को बताया था कि मनोज बीते कई दिनों से गायब था। उसकी हत्या कर शव सड़क किनारे फेंका गया है। पुलिस ने इस मामले में अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। परिजनों ने हत्या का आरोप जड़ा है। पुलिस अभी तक किसी भी घटना के आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।