मुख्यमंत्री ने सब कुछ किया मगर विद्युत शवदाहगृह छोड़ दिया- सर्वोदय मित्र मंडल

Uncategorized

gopal babu purwar- laxman singhफर्रुखाबाद: सर्वोदय मण्डल एवं मित्र मण्डल की संयुक्त बैठक में प्रदेश के मुखिया अखिलेश सिंह यादव ने जिले के विकास के लिए जिन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उनके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इसके साथ ही अपेक्षा की गई कि गंगा प्रदूषण रोकने के लिए यदि विद्युत शवदाह गृह के निर्माण की घोषणा भी मुख्यमंत्री कर देते तो जिले के लिए बड़ी उपलब्धि होती। बैठक में निर्णय लिया गया कि विद्युत शवदाहगृह निर्माण के संबंध में मुख्यमंत्री को शीघ्र ही ज्ञापन भेजा जाएगा। इसके अलावा बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।
[bannergarden id=”8″]
पूर्व उप चेयरमैन विद्यानंद आर्य के निवास पर हुई इस बैठक में सर्वोदय मण्डल एवं मित्र मण्डल के अधिकांश पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में कहा गया कि फर्रुखाबाद-शाहजहांपुर रेलवे लाइन की वर्तमान में सख्त जरूरत है। इस रेल लाइन को बनाने के लिए सर्वे भी हो चुका है। इस रेल लाइन का निर्माण शुरू करवा दिया जाए तो भविष्य में जिले का चैमुखी विकास हो सकेगा। सर्व सम्मति से यह भी तय किया गया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पुस्तक स्वराज मंगाए जाने एवं आम आदमी पार्टी को उपलब्ध कराकर आम जनमानस के उस पर विचार जानने के लिए व्यवस्था समिति बनाई जाएगी। विद्यालयों में इस संदर्भ में प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। जिसमें पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। बैठक में गंगा पर ट्रीटमेंट प्लांट लगवाए जाने की मांग पर भी जोर दिया गया।
[bannergarden id=”11″]
इस मौके पर लक्ष्मण सिंह एडवोकेट, चंद्रपाल वर्मा, विद्यानंद आर्य, गोपालबाबू पुरवार, सेठ बहादुर मिश्रा, बलराम अवस्थी, सुबोध अवस्थी, शकी अंसारी, गौरव गुप्ता, शिवांग, बजरंग बहादुर सिंह, मुन्नलाल राजपूत, महेश चंद्र गुप्ता, प्रकाश चंद्र बाल्मीक, विक्रांत सिन्हा सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

[bannergarden id=”17″]