फर्रुखाबाद: राजपूत रेजीमेंटल सेंटर के कर्नल आफ दि रेजीमेंट ले0 जनरल संजीव चाचरा ने आज राजपूत रेजीमेंट का निरीक्षण किया। उन्होंने रेजीमेंट में स्थापित दुर्गा मां के मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद ट्रेनिंग बटालियन द्वारा तैयार गो कारटिंग ट्रैक का उद्घाटन किया।
कमांडिंग अफसर कर्नल मृदुल मित्तल ने बताया कि नवयुवकों के ड्राइविंग स्किल को निखारने के लिए आयोजन किया जा रहा है। ब्रिगेडियर संजीव जेटली, श्रीमती माला जेटली, डिप्टी कमांडर कर्नल राजेश पाणिकर, ले0 कर्नल दलवीर सिंह, ले0 कर्नल के0शंकर, ले0कर्नल बलराज, श्रीमती गरिमा मृदुल, रिचा सिंह, श्रीमती अंशुल चाचरा आदि भी इस अवसर पर मौजूद रहे। श्री चाचरा ने नवनिर्मित ब्लाक संजीव का शुभारंभ किया। वहीं श्रीमती अंशुल चाचरा ने गोल्डन फिश प्री प्राइमरी स्कूल में बच्चों के जू का फीता काटकर उदघाटन किया। प्रिंसिपल गरिमा मृदुल ने शिक्षा की गुणवत्ता के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर रंजना, वंदना, रेनू, कल्पना आदि सहित कई अध्यापिकाएं मौजूद रहीं।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]