उद्योगपति के घर डकैती डालने वालो की अब तक गिरफ़्तारी नहीं

Uncategorized

jni crime watchफर्रूखाबाद: kaimganj: समाजसेवी पिक्कोबाबू के पुत्र व उद्योगपति लक्ष्मीनारायण अग्रवाल के घर डकैती डालने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी अबतक न होने से खफा नगर व्यापार मण्डल ने एक ज्ञापन मुख्यमंत्री तथा डीजीपी को भेजा।

ज्ञापन में कहा गया कि 25 अक्टूबर 2013 को लक्ष्मीनारायण अग्रवाल के घर डकैती डालने का प्रयास किया गया था। जिसमें अग्रवाल द्वारा बदमाशों का मुकाबला किया गया था जिसकेकारण वे डकैती डालने में असफल रहे थे। परन्तु अग्रवाल घायल हो गये थे। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद एक डकैत की गिरफ्तारी होने के बावजूद अन्य नामित डकैतों को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीें कर सकी है। पुलिस तीन माह से कह रही है कि शेष अभियुक्त शीघ्र गिरफ्तार होंगे। अभियुक्त खुले आम घूम रहे हैं जिससे आम आदमी में यह संदेश जा रहा है कि पुलिस पता नहीं किसकेदबाव में उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है। ज्ञापन में कहा गया कि लक्ष्मीनारायण व उनका परिवार दहशत में है तथा व्यापारी समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। व्यापारी नेताओं ने अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार किये जाने की मांग की है। ज्ञापन पर उमेश गुप्ता,नीरज अग्रवाल,आदेश अग्निहोत्री,सत्यनारायण वर्मा,रामप्रकाश शाक्य,इशहाक भाई आदि के हस्ताक्षर हैं।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]