नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के कुछ अधिकारियों के निलंबन की मांग को लेकर सोमवार को आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नार्थ ब्लॉक के सामने धरना देंगे। फिलहाल वे 4 से 5 गाड़ियों के काफिले के साथ सचिवालय से निकल चुके हैं। वे सुबह 8.45 बजे से ही सचिवालय में मौजूद थे। एहतियातन पुलिस और सीआरपीएफ के जवान पूरी तरह से अलर्ट हो चुके हैं। वहीं, ड्राइविंग सीट के पास बैठे केजरीवाल ने सीट बेल्ट नहीं लगा रखी है। बाद में चैनलों पर रिपोर्ट आने के बाद केजरीवाल ने अपनी सीट बेल्ट लगा ली।
इस बीच, केजरीवाल को पुलिस ने रेल भवन के पास रोक लिया है।
वहीं, दूसरी तरफ गृह मंत्रालय में दिल्ली के मंत्रियों के एकसाथ प्रवेश करने पर एहतियातन रोक लगा दी गई है। अगर वे एक-एक करके मंत्रालय में प्रवेश करेंगे तो उन्हें रोका नहीं जाएगा। ऐसी स्थिति में केजरीवाल के साथ और मंत्री नहीं जा सकते हैं। वहीं, सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि गृह मंत्रालय के बाहर मीडिया की एंट्री भी बैन की गई है। इंडिया गेट के आस-पास धार 144 लागू कर दी गई है। गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के घर की सुरक्षा भी पुख्ता कर दी गई है।
[bannergarden id=”8″]
केजरीवाल के धरना के मद्देनजर दिल्ली पुलिस पूरी तरह चौकस है। उसके मुताबिक पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय उद्योग भवन और रेसकोर्स मेट्रो स्टेशन सोमवार को नौ बजे से एक बजे तक बंद रहेंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा नार्थ ब्लॉक के सामने धरने की धमकी देने के बाद इन मेट्रो स्टेशनों को बंद करने का फैसला किया गया है।
केजरीवाल ने ट्वीट करके इस धरने में अन्य लोगों के शामिल न होने की अपील की है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि क्योंकि केंद्रीय सचिवालय के आसपास 26 जनवरी की तैयारियां चल रही हैं इस लिए कोई भी व्यक्ति धरने में शामिल होने के लिए न आए।
[bannergarden id=”11″]
उधर, कानून मंत्री सोमनाथ भारती पर कोर्ट द्वारा केस दर्ज करने के आदेश के बाद केजरीवाल थोड़ा नरम पड़े हैं और उन्होंने पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किए जाने के बजाए कम से कम तबादले की मांग की है।
गौरतलब है कि 26 जनवरी की परेड की रिहर्सल होने के चलते पहले ही संसद भवन, नार्थ और साउथ ब्लॉक, केंद्रीय सचिवालय समेत कई जगहों पर सुरक्षा बेहद कड़ी है।
[bannergarden id=”17″]
पल-पल की जानकारी
* सचिवालय से रवाना हुए केजरीवाल
* बिना सीट बेल्ट लगाए ड्रांइविंग सीट के पास बैठ केजरीवाल
* चैनलों में केजरीवाल के कानून तोड़ने की जानकारी आने के बाद मुख्यमंत्री ने लगाई सीट बेल्ट।
11.20 मिनट: दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल को रेल भवन पर रोका। मनीष सिसोदिया भी केजरीवाल के साथ हैं।