बहशियों ने सामूहिक दुराचार के बाद किशोरी की हत्या कर नग्न शव फेका

Uncategorized

फर्रुखाबाद: (कायमगंज): सामूहिक दुराचार के बाद नाबालिग किशोरी की हत्या कर शव नग्नअवस्था में रेलवे स्टेशन के पास फेेके जाने से सनसनी फैल गई। कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गंव अरियारा निवासी नारायण लोधी की चैदह वर्षीय पुत्री का शव आज नग्नअवस्था में पड़ा पाया गया। मृतक लड़की गांव ललइया के स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा थी। आरोप गांव के स्वजातियों पर है कि उन्होंने छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार करने के बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी।
Kaimganj-Rape-Murder
आरोप है कि रीना (काल्पनिक नाम) गत शाम लगभग समय 5 बजे खेतों की ओर शौच के लिए गई थी। काफी देर तक वो वापस घर नहीं लौटी। उसके बाद परिजनो ने लड़की की सम्भावित स्थानों पर खोजबीन की। परिजनों का कहना है कि उन्होंने रेलवे स्टेशन व उसके आस-पास भी लड़की की तलाश की थी। पूरी रात तलाश करने के बाद वे वापस लौट रहे थे लौटे तो लड़की की सलवार रेलवे लाइन पर पड़ी मिली। जिसे उठाकर वे गांव की ओर चले। उन्हें पड़ोसी गांव के कुछ लोग शौच क्रिया करके वापस जाते हुए मिले। उनको सलवार दिखाकर घटना बतायी। उन लोगों ने कहा कि एक लड़की का शव रेलवे ट्रेक के किनारे पड़ा है। जिसकी पहचान घरवालों ने पुत्री के रूप में की और रेलवे हाल्ट स्टेशन एजेन्ट को बताया।
[bannergarden id=”8″]
रेलवे स्टेशन के हाल्ट एजेन्ट ने फोन द्वारा घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। छात्रा के सिर का लगभग आधा भाग चेहरे सहित कटा हुआ था। गर्दन भी जख्मी थी तथा दोनों हाथ पैर टूट गये थे। विशेष बात जो सामूहिक दुराचार की ओर संकेत दे रही थी कि उसके दोनों स्तनों पर भी घाव थे। जो देखने में ऐसे लग रहे थे कि किसी के दांतों द्वारा काटने से बने हैं।
[bannergarden id=”11″]
प्रभारी निरीक्षक अपने सिपाहियो के साथ दिन में लगभग साढ़े ग्यारह बजे मौके पर पहुंचे । उन्होंने शव तथा घटना की परिस्थितियों का बारीकी से निरीक्षण किया। क्षेत्राधिकारी एके रावत भी सूचना पाकर एक बजे वहां पहुंच गये। इस सनसनीखेज निर्मम हत्याकांड की सूचना पर पुलिस अधीक्षक आरपी पांडेय ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर मामले का गहराई से निरीक्षण किया। फील्ड यूनिट ने खून आदि का नमूना लिया।
[bannergarden id=”17″]
मृतका के पिता का आरोप है कि उसकी बेटी की हत्या उसी के गांव हंसराम के पुत्र रमेश चन्द्र व महेश चन्द्र तथा जनपद मैनपुरी निवासी इन्हीं के भांजे सौरभ व पिंकू तथा अरियारा के राकेश पुत्र मुरलीधर तथा रमेश के लड़के ब्रजेश के साले कुंवरपाल ने की है। किन्तु इस जघन्य घटना के बाद गांव का कोई भी व्यक्ति मुंह खोलने को तैयार नहीं था। पूरे क्षेत्र में दहशतयुक्त माहौल है।

बताया गया आरोपी सौरभ अपने भाई पिंकू के साथ अपने मामा रमेश के यहां पीलिया रोग का इलाज करवाने लगभग पन्द्रह दिन पूर्व आया था और आज पैसेन्जर टे्रन से दोनों भाई वापस जा रहे थे। जिन्हें मृतका के घर वालों ने ट्रेन से उतारकर तब तक न जाने की हिदायत दी जब तक की पुलिस मौके पर न आ जाए। दोनों काफी देर तक वहीं बने रहे। मौका मिलते ही चकमा देकर गायब हो गये।
घटना के बाद पुलिस को मृतका के दरवाजे पर कुछ खून के छींटें दिखायी दिये। इस पर पुलिस ने मामले को घरवालों द्वारा ही हत्या करने के शक में पूछताछ की। मृतका के पिता नारायण लोधी ने बाताया कि उसकी भैंस के पैर में चोंट लग गई, जिसे ले जाते समय उसी के खून के कुछ बूंद यहां दरवाजे पर गिर गये थे। उसका कहना था कि उसकी बात की पुष्टि के लिए इसकी जांच लैव से करा ली जाए। पुलिस ने एक कमरे में प्रवेश किया। जहां किसी ने पान मसाले की पीक दीवार में मारी होगी। पुलिस ने इन लाल धब्बों को भी खून समझा। लेकिन गहराई से देखने पर वह पान मसाले की पीक के धब्बे निकले।

रीना की हत्या किसी अन्य स्थान पर करने के बाद अपराध छिपाने के लिए शव दूसरी जगह फेंका गया। शव और रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर रेलवे लाइन तथा गांव को जाने वाली सड़क के बीच में खून पड़ा था। भले ही निर्मम हत्या इसी स्थान पर की गई हो या फिर कहीं दूसरे स्थान पर हत्या कर शव पहले यहां रखा और बाद में रेलवे ट्रेक के पास लगे बोर्ड के नीचे फेंक दिया। जहां से पुलिस के पहुंचने पर शव ललइया गांव स्थित बीजेएस मार्डन स्कूल के पास खाली पड़ी जगह में डाला गया मौके पर मिला।