फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी पवन कुमार ने मेला सचिव एस डी एम राकेश पटेल के साथ रामनगरिया पहुंच कर वहां भ्रमण किया और कल्पवासियों के सामने आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी की। इसके साथ ही विभिन्न दुकानों पर जाकर जिलाधिकारी ने यह जाना कि कहीं कोई पाॅलीथीन का प्रयोग तो नहीं कर रहा है। इस दौरान उन्होंने मेला सचिव को निर्देशित किया कि पाॅलीथीन के लिए जो बड़ा सा गड्ढा खोदा गया है उसके चारों तरफ कपड़ा बंधवाएं। जो व्यक्ति बाहर से भी पाॅलीथीन लेकर आए उसे स्पष्ट निर्देश हो कि इसी में पाॅलीथीन को डालना है। उन्होंने कहा कि मेले में शीघ्र ही स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत व सुरक्षा की कमेटियों का गठन किया जाए और उनकी जिम्मेदारियां सौंप दी जाए।
जिलाधिकारी ने होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक चिकित्सालयों का निरीक्षण भी किया। होम्योपैथिक चिकित्सक ने बताया कि आज 125 मरीज देखे गए। वहीं आयुर्वेदिक चिकित्सक ने 65 मरीजों का इलाज करने की बात कही। मेला सचिव ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम मेले में किए गए है। जिस समय जिलाधिकारी मेला में प्रवेश कर रहे थे तभी कुछ साधु व कल्पवासियों ने उन्हें घेर लिया और हैंडपंप पर्याप्त मात्रा में लगवाए जाने की मांग की। डीएम ने मेला व्यवस्थापक संदीप दीक्षित को तुरंत निर्देश दिए कि पर्याप्त मात्रा में हैंडपंप लगवा दिए जाएं। अधिशासी अभियंता विद्युत ग्रामीण क्षेत्र आदि को निर्देशित किया गया कि विद्युत व्यवस्था सुचारू रहे। अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया गया कि मेला क्षेत्र में लगे हैंडपंपों की समय समय पर जांच करते रहे। पुलिस अधीक्षक आरपी पाण्डेय, मेला सचिव राकेश पटेल, सिटी मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकित अग्रवाल भी जिलाधिकारी के साथ में रहे।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]