उर्दू सहायक अध्यापक पद पर 24 की नियुक्ति

Uncategorized

teacherफर्रुखाबाद: प्राथमिक विद्यालयों में उर्दू शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शुरू हुई कवायद में काउंसलिंग के बाद 24 अभियार्थियों को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने नियुक्ति पत्र जारी कर उनको प्राथमिक विद्यालयों में तैनात कर दिया। इनकी नियुक्ति परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक उर्दू के पद पर हुई है। नियुक्ति अभी अस्थाई रूप से की गयी है। शैक्षिक प्रमाण पत्र यदि फर्जी या कूटरचित पाए जाते है तो इनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए नियुक्ति निरस्त कर दी जाएगी।

बेसिक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि मोहम्मद हासिम पुत्र मोहम्मद इलयास को ब्लाक कायमगंज के प्राथमिक विद्यालय ग्राम इकलहरा, नजरा बनो हसनी पुत्री सैयद खुर्शीद हैदर हसनी को ब्लाक बढपुर के कुटरा, अशरफ अली पुत्र मसर्रत अली ब्लाक को कायमगंज के ग्राम रुदायन, मशकूर खान पुत्र मतलूब खान को ब्लाक राजेपुर में कड़क्का, मोहम्मद असलम पुत्र सामी मोहम्मद को ब्लाक कमालगंज के ग्राम मोहनपुर, इरशाद अहमद पुत्र मोहम्मद तय्युब को ब्लाक कायमगंज के ग्राम कन्या रायपुर, परवेज हुसैन पुत्र कैसर हुसैन को ब्लाक कमालगंज के ग्राम रसूलपुर, नूर नबी खान पुत्र मोहम्मद दराज खान को ब्लाक राजेपुर के ग्राम दौलतपुर चकई, जैनुद्दीन पुत्र सलाहुद्दीन को ब्लाक नवाबगंज के ग्राम बवना, शमा परवीन पुत्री शौक मोहम्मद को ब्लाक बढपुर के जसमई, कयामुद्दीन पुत्र नसीरुद्दीन को ब्लाक राजेपुर के ग्राम भाऊपुर चैरासी, कु० सुरैया खातून पुत्री इफ्तिखार अहमद को ब्लाक शमसाबाद में शमसाबाद द्वतीय, मोहम्मद नौशाद खान पुत्र शाफायत अली को ब्लाक राजेपुर के ग्राम नगला घाघ, बेबी तबस्सुम पुत्री गफूर अली को ब्लाक बढपुर के ग्राम कन्या याकूतगंज, सबीहा खानम पुत्री फखरुद्दीन खान को ब्लाक बढपुर में अमेठी जदीद, मोहम्मद शोएब पुत्र अब्दुल वहाब को ब्लाक कमालगंज में नगला दाउद, अमीना खातून पुत्री जफर अली को ब्लाक बढपुर के ग्राम याकूतगंज, कौसर परवेज पुत्र मोहम्मद मुस्तकीम को ब्लाक कमालगंज के ग्राम नसरतपुर, मोहम्मद हनीफ पुत्र अब्दुल अजीज को ब्लाक नवाबगंज के ग्राम शिवरई मठ, सरफराज अहमद पुत्र अब्दुल सलाम को ब्लाक कमालगंज के ग्राम गौसपुर, नसीम अख्तर पुत्र नूर अली को ब्लाक कमालगंज के ग्राम मोहनपुर दीनारपुर, मोहम्मद गौहर मसूद पुत्र रसूल बख्श को ब्लाक शमसाबाद के ग्राम समैचीपुर चितार, रुबीना खातून पुत्री स्व. मोहम्मद असलम को ब्लाक कमालगंज के ग्राम कतरौली पट्टी व मोहम्मद हनीफ पुत्र नूर मोहम्मद को ब्लाक शमसाबाद के ग्राम अकबरपुर दामोदपुर को प्राथमिक विद्यालय में उर्दू सहायक अध्यापक पद पर तैनात किया गया है।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]