पुलिस कार्यालय के लेखाकार की पत्नी की संदिग्ध हालत में मौत

Uncategorized

2april2010deadbodyफर्रूखाबाद: पुलिस लाइन के सिपाही सतेन्द्र यादव की 25 वर्षीय पत्नी रश्मि की सदिग्ध परिस्थियो में मौत हो जाने पर परिजनों ने हत्या का शक जताया है| अगली कार्यवाही कराने से पहले परिजन शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इन्तजार कर रहे है| सतेन्द्र पुलिस कार्यालय के लेखाकार विभाग में तैनात है।

सतेन्द्र 3 बजें लोहिया अस्पताल अपनी मृत पत्नी को लेकर पहुंचा। दोपहर के समय सतेन्द्र रश्मि को सिटी अस्पताल भी लेकर गया था। इटावा के रनवीर नगर आईटीआई चैराहा सैफई रोड़ सिविल लाइन इटावा निवासी उदयसिंह के पुत्र सतेन्द्र का 4 वर्ष पूर्व मैनपूरी के कुसमरा निवासी डा0 केपी सिंह की पुत्री से विवाह हुआ था। रश्मि के 3 साल की पुत्री तथा साढ़े तीन माह का पुत्र है। बताया जाता है कि शीघ्र ही गर्भवती हो जाने पर उसे गर्भ निरोधक दवा खिलाई गई थी। जिससे ब्लीडि़ग होने से उसकी हालत बिगड़ती चली गई। रश्मि की मां सुशीला आदि परिजन बूरी तरह बिलखते रहे। जिन्होने आरोप लगाया कि जहर देकर रश्मि को मार डाला गया है। सतेन्द्र के पिता भी कानपुर में सिपाही पद पर तैनात है। आर आई सतीश शर्मा ने अस्पताल पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की। रश्मि के शव का पोस्टमार्टम कराने पर ही उसकी मौत की गुत्थी सुलझेगी।

देर रात रिश्तेदारो और परिजनो में आपसी समझौता होने के बाद पोस्ट मार्टम नहीं कराने का निर्णय किया गया|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]