हत्या, आत्म हत्या या मौत- तस्वीर देख कर बताये

Uncategorized

ACCIDENTमोहम्मदाबाद: सोमवार की शाम सातनपुर मंडी में आलू बेचकर जा रहे ट्रेक्टर चालक का अचानक संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा। पहिए के नीचे आने से चालक की मौत हो गई। जानकारी होने पर मंगलवार को पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

खबर तो इतनी मात्र है| मगर तस्वीर का दूसरा रूप बहुत कुछ कह रहा है| चालक गिरा और खुद पहिये के नीचे दब कर मर गया या किसी ने बड़ी हत्या कर शव पहिये के नीचे दबा दिया| इन्तजार कीजिये कि कुछ और सच निकले या निकाला जाए|

[bannergarden id=”17″]
कोतवाली क्षेत्र के गांव ऊगरपुर सुल्तानपट्टी निवासी उपेन्द्र सिंह चैहान का ट्रैक्टर गांव का ही 28 वर्षीय सोनू चलाता है। सोमवार को गांव के श्यामपाल सिंह के आलू लाद कर सातनपुर मंडी गया हुआ था। मंडी में आलू उतार कर वह वापस घर जा रहा था तभी सकवाई के पास पेट्रोल पंप के निकट चालक सोनू अपना नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर समेत सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा। ट्रैक्टर के पहिए के नीचे कुचल जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालंाकि घटना के समय चालक अकेला था इसलिए दुर्घटना की जानकारी घर वालों को नहीं हो सकी। रात तक सोनू घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजन व ट्रैक्टर मालिक को चिंता हुई। किसी तरह मंगलवार को जानकारी हुई। मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह यादव ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि मृतक सोनू के दो नाबालिग पुत्र हैं। मौत की जानकारी मिलने पर पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]