ट्रक ने अलाव तापते बच्चो को रौंदा , तीन की मौत, तीन गम्भीर घायल

Uncategorized

कमालगंज: मंगलवार सुबह 6 बजे कमालगंज कस्बे में सड़क के किनारे अलाव ताप रहे बच्चो अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया| घटनास्थल पर ही 3 बच्चो की दरदनाक मौत हो गयी और आधा दर्जन घायल हो गया| तीन गम्भीर घायल बच्चो को इलाज केलिए लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है| नगद मुआवजे की मांग को लेकर जनता ने कस्बे में जाम लगा दिया है| कई घंटो से यातायात ठप है| मौके पर अपर जिलाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक मामले को सम्भालने का प्रयास कर रहे है|
KAMALGANJ ACCIDENT

कमालगंज गंगागली मेन रोड पर सुवह 6 बजे बच्चे आग से ताप रहे थे। कानपुर की ओर से डीसीएम आई। ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और बिजली के खम्भे को तोड़ते हुए आग ताप रहे बच्चो को रौंदता हुआ भाग गया| सम्भवता दरवार को झपकी आ गयी| डीसीएम से कुचल कर शिवा पुत्र लटूरी, सौरभ पुत्र नन्हे कोरी और छोटू पुत्र मूलचंद के बच्चे मर गयें। जिनकी उमृ करीब 12 वर्ष है। डीसीएम की टक्कर से विजली का खम्वा टूट कर सड़क पर गिर पड़ा। चालक डीसीएम लेकर भागा। जिसको सेन्ट्रल जेल के पास पकड़ लिया गया। दुर्घटना में मोहल्ला गंगागली निवासी मदनलाल कोरी का 13 वर्षीय पुत्र विशाल, महेश चन्द्र कोरी का 13 वर्षीय पुत्र मोहित, लटूरी कोरी का 14 वर्षीय पुत्र रानू घायल हो गये। जिनको पीएचसी में भर्ती कराने के बाद लोहिया अस्पताल ले जाया गया। विशाल कक्षा दो, मोहित कक्षा छह एवं रानू कक्षा पांच का छात्र है। मृत एवं घायल छात्रों के पिता गरीब है। जो मजदूरी करके गुजारा करते है। नगर मजिस्ट्रेट प्रभूनाथ ने घायलो को अस्पताल में देखाकर उनका बेहतर इलाज करने को कहा। डा0 के प्रसाद ने बताया कि बच्चो की हालत ठीक है।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]