कायमगंज; विद्या मन्दिर महाविद्यालय में सोमवार को वार्षिक क्रीड़ प्रतियोगिताएं शुरू की गईं। प्रतियोगिता का उद्घाटन कालेज के प्रबन्धक अरविन्द गोयल ने क्रिकेट मैच के साथ किया। अन्र्तविद्यालयी क्रिकेट मैच में बीकाम प्रथम वर्ष और बीकाम द्वितीय वर्ष की टीमों के बीच क्रिकेट मैच का रोमांचक मुकाबला हुआ।
टाॅस जीतकर बीकाम प्रथम वर्ष की टीम ने फील्डिंग करने का निर्णय लिया। बीकाम द्वितीय वर्ष की टीम ने बैटिंग शुरू की। बैटिंग करते हुये 16 ओवरों में 7 विकेट पर 138 रन बनाये। द्वितीय वर्ष की टीम में चिराग राठौर ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाकर टीम को मजबूती दी और बीकाम प्रथम वर्ष की टीम के सामने 139 रन का लक्ष्य रखा। बैटिंग करते हुये बीकाम प्रथम वर्ष की टीम ने सागर श्रीवास्तव ने शानदार खेेल का प्रदर्शन किया और अपने अर्द्धशतक के साथ शानदार पारी खेली और मैन आफ द मैच रहे।
[bannergarden id=”8″]
आज के क्रिकेट मैच में मुकेश मोहन भारद्वाज और रिषी शुक्ला ने अंपायरिंग की। देवेन्द्र स्कोरर की भूमिका निभाते रहे। बीकाम प्रथम वर्ष की टीम ने 139 रन बनाकर मैच को जीत लिया। मंगलवार को इस टीम का फाइनल मुकाबला बीकाम तृतीय वर्ष की टीम से होना है। क्रीडा कार्यक्रमों में चैस और कैरम के मैचों में बीकाम तृतीय वर्ष की छात्रा मोनिका शर्मा प्रथम, तथा मोहनी सक्सेना द्वितीय तथा नेहा कौशल तृतीय स्थान पर रही। चैस का मैच अभी जारी है। खेलों के आयोजन में महाविद्यालय के प्रवक्ता कुलदीप आर्य, श्याम मिश्रा, रवेन्द्र शाक्य, मनोज वर्मा, विनायक तिवारी, कन्हैया सक्सेना, सुखदेव कुमार और अमित सिंह की उपस्थित और योगदान रहा।
[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”17″]