मेला रामनगरिया का मुनाफा देख मुह में आई लार- प्रधान ने मांगी 50 प्रतिशत आमदनी

Uncategorized

फर्रुखाबाद। ब्लाॅक बढ़पुर ग्राम पंचायत सोता बहादुरपुर के प्रधान जमील अहमद ने जिलाधिकारी को पत्र देकर मेला रामनगरिया की 50 प्रतिशत आमदनी विकास कार्य कराने के लिए मांगी है। ग्राम प्रधान ने बताया कि प्रतिवर्ष मेला रामनगरिया क्षेत्र में खड़ंज बिछाने के लिए ग्राम पंचायत को निर्देशित किया जाता है।
ramnagaria farrukhabad
घटियाघाट उत्तरी बंधा पर मेला रामनगरिया का प्रतिवर्ष आयोजन किया जाता है और मेला से होने वाली आमदनी मेला कमेटी वसूल करती है। खड़ंजा निर्माण हेतु ग्राम पंचायत सोता बहादुरपुर को निर्देशित किया जाता है। प्रधान का कहना है कि प्रतिवर्ष एक ही स्थान पर खड़ंजा लगाया जाना न्यायोचित नहीं है। आडिट के समय आपत्ति लगाई जाती है। ग्राम पंचायत सोताबहादुरपुर का राजस्व गांव भगुआ नगला है जो डा0 राममनोहर लोहिया समग्र ग्राम के तहत चयनित है जिसकी वजह से मेला में कार्य कराने के लिए ग्राम पंचायत में पर्याप्त धन नहीं है। बीती 9 जनवरी को ग्राम पंचायत की बैठक हुई थी जिसमें प्रस्ताव किया गया कि मेला श्रीरामनगरिया से होने वाली आमदनी का कम से कम 50 प्रतिशत धनराशि ग्राम पंचायत सोता बहादुरपुर को दी जाए जिससे मेला श्री रामनगरिया में खड़ंजा व सफाई आदि कार्य कराए जा सके। प्रधान ने जिलाधिकारी से मेला श्रीरामनगरिया से होने वाली आमदनी की 50 प्रतिशत धनराशि विकास कार्य के लिए मांगी है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″][bannergarden id=”17″]