नई दिल्ली। आपको यह जानकर हैरानी होगी की भारत सरकार के दो पूर्व अधिकारी दिल्ली में आम आदमी पार्टी “आप” की सरकार के लिए एक रूपए प्रति महीने के सैलरी पर काम कर रहे हैं। इन अधिकारियों को दिल्ली में स्वराज मजबूत करने और एंटी करप्शन हेल्पलाइन को मॉनिटर करने की जिम्मेदारी दी गई है।
मध्यप्रदेश के पूर्व चीफ सेक्रेट्री एससी बेहर वह व्यक्ति है जिन्होंने एमपी में “ग्राम स्वराज” के कॉन्सेप्ट को सफल बनाया था। ग्राम स्वराज के कॉन्सेप्ट के माध्यम से ग्राम पंचायतों को डिसिजन मैकिंग में शामिल किया गया था। बेहर अब दिल्ली में आम जन को स्वराज देने पर काम करेंगे। इन्हें एक रूपए प्रति महीने सैलरी दी जाएगी।
[bannergarden id=”8″]
वहीं, दिल्ली के पूर्व पुलिस ज्वाइंट कमिश्नर एन दीलिप कुमार आप सरकार की एंटी करप्शन हेल्पलाइन को मॉनिटर करेंगे। ये भी सरकार से सैलरी के रूप में एक रूपए प्रति महीने लेंगे। दोनों को दिल्ली सरकार के सलाहकार के तौर पर जोड़ा गया है। दिल्ली में मोहल्ला सभाओं को माध्यम से आम जन को स्वराज देने का काम बेहर करेंगे। बेहर ने कहा कि दिल्ली में स्वराज स्थापित करना एक चुनौती भरा काम है। यह मध्यप्रदेश से बिल्कुल अलग है।
[bannergarden id=”11″]
मध्यप्रदेश एक ग्रामिण प्रदेश है जबकि दिल्ली एक शहरी एरिया है। सैलरी के बारे में बेहर ने कहा कि केजरीवाल ने जब मुझे काम करने के लिए कहा तो उन्होंने पूछा कि आप कितनी सैलरी लेंगे तो मैंने कहा कि मुझे एक रूपए प्रति महीने टॉकन सैलरी के रूप में चाहिए। 50 से ज्यादा स्टिंग कर चुके दिल्ली पुलिस के पूर्व ज्वाइंट कमिश्नर कुमार ने कहा कि मेरा और केजरीवाल के मत समान है। और हम दोनों सोच भी एक जैसी रखते हैं।
[bannergarden id=”17″]
कुमार दिल्ली में एंटी करप्शन हेल्पलाइन को मॉनिटर करेंगे जो कि रिश्वतखोरों जो पकड़ने में हेल्प करेगी। हेल्पलाइन नंबर 1031 पर दो दिन में ही 23 हजार कॉल आ चुकी हैं।