सलमान खुर्शीद के कार्यक्रम का विरोध करने पर पिटे हिंदूवादी नेता, चले जबाबी ईंटे पत्थर

Uncategorized

Raghav Mishra Farrukhabad1फर्रूखाबाद: डॉ जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट के माध्यम से प्रतिभाशाली बच्चो को मुफ्त सोलर लालटेन बाटना आज सलमान खुर्शीद को महगा पड़ गया| कार्यक्रम का हिन्दू नेता राघव दत्त अपने साथियों के साथ विरोध किया| जबाब में राघव और उनके साथियों की पिटाई हो गयी| बाद में कांग्रेसियो और राघव समर्थको में जमकर कुर्सिय और ईंट पत्थर चले| पुलिस ने राघव और उनके तीन साथियों को हिरासत में लिया है| आरोप है की सलमान एक धर्म विशेष के बच्चो को मुफ्त सोलर टेबल लैंप बाट रहे थे जिसका विरोध किया गया|
Raghav Mishra Farrukhabad
[bannergarden id=”8″]
केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के सोलर लाइट वितरण कार्यक्रम का विरोध करने वाले हिन्दु जागरण मंच के नेता राघवदत्त मिश्रा की पिटाई की गई। जाकिर हुसैन ट्रस्ट के प्रांगण में लगाये गये टैन्ट में श्री खुर्शीद सांय करीब 4 बजें मेंधावी छात्रों को सोलर लाइट वितरित कर रहे थे। उसी समय हिन्दु जागरण मंच के पूर्व नगर अध्यक्ष राघवदत्त मिश्रा, राहुल भाटिया, गोपाल सारस्वत, किशन सक्सेना आदि के साथ ट्रस्ट पहुंचे। और काले झंड़े दिखाते हुये सलमान खुर्शीद मुर्दाबाद के नारे लगाये। पांडाल में घुस कर हंगामा मचाने पर वहा मौजूद कांग्रेसियों एवं मेधावी छात्रों ने विरोध किया। दोनों पक्षो में मारपीट के दौरान कुर्सिया भी चली। राघव के साथी भयभीत होकर भाग गये। पुलिस ने राघव को पकड़ कर थाने के बिठाया है| हिन्दु जागरण मंच के पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक द्विवेदी एडवोकेट, पूर्व कार्यवाहक जिला प्रभारी राजेश मिश्रा, रामजी मिश्रा आदि लोग राघव की पैरवी में थाने पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मारपीट में राघव का कुर्ता फट गया। राघव के साथ पुलिस ने मोहल्ला समशेर खानी निवासी भोले को भी हिरासत में ले लिया।
[bannergarden id=”11″]
[bannergarden id=”17″]