Fatehgarh: राजपूत रेजिमेंट सेण्टर के करिअप्पा काम्प्लेक्स में शनिवार को 432 नए कैडेट्स को देश सेवा की शपथ दिलाकर भारतीय सेना में शामिल किया गया| 36 माह की कड़ी ट्रेनिंग के बाद हुई कसम परेड की सलामी कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मृदुल मित्तल ने ली| मुख्य अतिथि मेजर जनरल के एन सिंह अति विशिष्ट सेवा मेडल,युद्ध सेवा मेडल ने परेड का निरीक्षण किया|
मुख्य अतिथि ने इस मौके पर नए जवानो की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि भारत की रक्षा के लिए इन सैनिको ने बहादुरी के रास्ते पर कदम बढ़ाये है| मुख्य अतिथि ने जावो को बधाई दी| उन्होंने कहा कि नए कैडेट्स राजपूत रेजिमेंट के स्वर्णिम इतिहास, रेजिमेंट की शान और देश की इज्जत को बनाये रखेंगे ऐसा उन्हें विश्वास है| ब्रिगेडियर संजीव जेटली ने इस मौके पर मुख्य अतिथि का स्वागत किया|
शानदार बैंड की धुन में परेड के बाद 432 रिक्रूट्स को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाकर भारतीय सैनिक बनने का गौरव हासिल हुआ| ट्रेनिंग के दौरान विभिन्न कलाओ में विषेशता दिखाने वाले रिक्रूट्स को मेडल देकर गौरवान्वित किया गया| मेडल पाने वालो में सुभ्राता, महेंद्र सिंह, भारत राय शामिल थे| ओवर आल बेस्ट रिक्रूट्स का इनाम नवीन सिंह को मिला| नवीन सिंह मेजर जनरल ने मेडल लगाकर सम्मानित किया| परेड का नेतृत्व नवीन सिंह ने किया|
[bannergarden id=”8″]
इस मौके एन सी सी कैडेट्स, स्कूल के बच्चो तहत फौजियों के परिवारो ने परेड का आनंद लिया और तालिया बजाकर परेड की हौसला अफजाई की| इस मौके पर ले कर्नल दलजीत सिंह, ले कर्नल के शकर, मेजर जानी पी के, मेजर विक्रम, मेजर वी के पाडेय, मेजर अमित, सूबेदार मेजर ट्रेनिंग अजीत सिंह, सूबेदार मेजर दिनेश पाल सिंह, सूबेदार मेजर नरेंद्र सिंह, सूबेदार सीताराम आदि उपस्थित रहे|
[bannergarden id=”11″]
[bannergarden id=”17″]