जागरण वालो को राज्यसभा नहीं भेजा तो गलत खबर लिखने लगे- मुख्यमंत्री

Uncategorized

Akhilesh Yadavलखनऊ: यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने आखिरकार सैफई महोत्सव पर हो रहे बवाल पर पहली बार मीडिया के सामने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। हालांकि, सफाई देते हुए उनकी बौखलाहट और झल्लाहट साफ नजर आई। अखिलेश ने सैफई पर सफाई देते हुए कहा है कि सैफई महोत्सव पर हो रहे विवाद के पीछे मीडिया के पत्रकारों की अपनी नीयत है।

टिकट नहीं दिया, तो हमारे पीछे पड़े
अखिलेश ने इशारों में एक बड़े अखबार के मालिकों पर भी सवाल खड़े कर ‌दिए। उन्होंने कहा कि ये लोग पहले भी हमारी पार्टी से राज्यसभा सांसद रह चुके हैं। इस बार हम उन्हें राज्यसभा नहीं दे पाए तो इस तरह की खबरें लिखी जा रही हैं।

अखिलेश ने अखबार का नाम तक ले डाला और कहा कि ये पत्रकार मेरे साथ कई बार हेलीकॉप्टर में सफर कर चुके हैं। इस बार टिकट नहीं दिया तो हमारे पीछे पड़ गए।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″][bannergarden id=”17″]

उसे सजा दी जानी चाहिए
सैफई महोत्सव के बजट पर उठ रहे सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि जिस पत्रकार ने ये खबर लिखी है, वो हमें तथ्य उपलब्‍ध कराए। ऐसा नहीं होने पर उसे सजा दी जानी चाहिए। अखिलेश ने बताया कि हर साल सैफई महोत्सव पर 10 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च नहीं किया जाता हैं। 300 करोड़ के बजट की बात निराधार है।

आप कौन होते हैं पूछने वाले
मुजफ्फरनगर को लेकर हो रहे विवाद पर अखिलेश ने कहा कि सैफई में आने वाले अभिनेताओं से आप पूछने वाले कौन होते हैं कि मुजफ्फरनगर में क्या हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘मैं मुख्यमंत्री हूं। सवाल मुझसे पूछिए। मैं जवाब दूंगा। मुझसे सवाल क्यों नहीं पूछते।’