लखनऊ:सैफई महोत्सव में माधुरी दीक्षित के शानदार परफार्मेंस के बाद उनकी फिल्म ‘डेढ़ इश्किया’ के प्रीमियर शो पर सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी जा रहे थे।
लेकिन फजीहत से डरे सीएम ने प्रीमियर में जाने से मना कर दिया है। शुक्रवार को ‘डेढ़ इश्किया’ का प्रीमियर शो गोमतीनगर के वेव मल्टीप्लेक्स में दोपहर 2:30 बजे से होगा। यह पहली बार था जब प्रदेश का मुख्यमंत्री किसी फिल्म के प्रीमियर शो पर खुद मौजूद होता।
कहा जा रहा है कि माधुरी ने मुख्यमंत्री को प्रीमियर शो के लिए आमंत्रित किया था। राज्य सरकार ने फिल्म को एक करोड़ रुपये अनुदान दिया है। फिल्म की 75 फीसदी शूटिंग यूपी में हुई है। इस स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म के निर्माता विशाल भारद्वाज, निर्देशक अभिषेक चौबे, नसीरुद्दीन शाह, अरशद वारसी समेत अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के भी उपस्थित रहने की उम्मीद है।
निर्माताओं ने दोपहर एक बजे के बाद के शो बुक करा लिए हैं। इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ की आधा दर्जन लोकेशनों के साथ सीतापुर के महमूदाबाद किले में भी हुई थी।
माधुरी और नसीरुद्दीन शाह के साथ फिल्म का मुख्य गाना इसी किले में ही फिल्माया गया है। प्रीमियर शो के लिए तमाम राजनेताओं, अधिकारियों के साथ राजधानी के कई विशिष्ट लोगों को आमंत्रित किया गया है।