फर्रुखाबाद: कायमगंज: एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुये एक लिखित ज्ञापन तहसील दिवस में दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
[bannergarden id=”8″]
बुधवार को तहसील परिसर में लगे तहसील दिवस में कोतवाली क्षेत्र के गांव नरैनामऊ निवासी उमेशचन्द्र, कृपाल, पवन कुमार, चन्द्र शेखर, राजनबाबू, राजीव आदि ने उपजिलाधिकारी प्रहलाद सिंह को लिखित शिकायत देते हुये बताया की ग्रामसभा नरैनामऊ के कोटेदार गेंदनलाल द्वारा मनमाने ढंग से राशन का वितरण किया जाता है। पिछले नबम्बर माह का मिट्टी का तेल दिसम्बर में दिया गया तथा दिसम्बर का अभी तक मिट्टी का तेल नहीं दिया गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुये कहा कि कोटेदार दबंग किस्म का व्यक्ति है और वह अपने मनमाने ढंग से कोटा वितरण कर रहा है। पिछले महीने की उक्त कोटेदार ने राशन के कालाबाजारी कर ली है। उक्त कोटेदार 20 रूपये प्रति लीटर के हिसाब से ग्रामीणों को मिट्टी का तेल देता है। ग्रामीणों ने एसडीएम ने मांग करते हुये कहा कि उक्त प्रकरण की जांच किसी सक्षम अधिकारी से कराकर उक्त कोटेदार के खिलाफ कडी कानूनी कार्रवाई करे, जिससे गांव के लोगों को राहत मिल सके। इस दौरान श्रीराम, महबूब, गंगासिंह, रमाकान्त, वीरेन्द्र सिंह, राकेश, रामासरे, रामबाबू आदि लोग मौजूद रहे।
[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”17″]