1 फरवरी को भाजपा के जिला सम्मेलन में मोदी, राजनाथ को बुलावा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में 1 फरवरी होने वाले लोकससभा स्तरीय जिला सम्मेलन में भीड़ इक्कठी करने के लिए जिम्मेदारियां बाटी गयी| अधूरे कोरम में हुई बैठक में कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियो की रूपरेखा तय की गयी| बैठक में कोर कमेटी के ज्यादातर सदस्य टिकट पक्की करने के चक्कर में लखनऊ में अमित शाह के फेरे लेने गए बताये गए|
BJP Core KAMETI FARRUKHABAD
प्रदेश नेतृत्व के निर्देश अब प्रांतीय जनसभाओ के बाद जिला स्तरीय सम्मेलनो पर तैयारी की जा रही है| 1 फरवरी के जिला सम्मेलन के लिए नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, कल्याण सिंह और प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी का कार्यक्रम माँगा जा रहा है| सम्मेलन को सफल बनाने के लिए ११ मंडल के प्रभारी बनाये गए है| मुन्नू बाबू मोहम्दाबाद से, मिथलेश कम्पिल से, मुकेश कमालगंज से, डॉ रजनी सरीन शमसाबाद से, मेजर सुनील बढ़पुर से, राघवेन्द्र सिंह पैठान और पिलखना मंडल से, राजेश्वर सिंह बरखेड़ा और सिवारा मंडल से, रामवक्श वर्मा जहानगंज और कायमगंज नगर से, राजीव कुमार फर्रुखाबाद नगर से और प्रांशु दत्त गंगापार राजेपुर से पार्टी के लिए भीड़ जमा करेंगे|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]
भाजपा कोर कमेटी की बैठक में चंद्रभूषण सिंह मुन्नू बाबू, मिथलेश अगरवाल, सुशील शाक्य, सत्यपाल सिंह, विमल कटियार और जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार ही मौजूद रहे| कोर कमेटी के अन्य सदस्य डॉ रजनी सरीन, डॉ राजेश्वर, मेजर सुनील,मुकेश राजपूत और दो महासचिव प्रदीप सक्सेना और डॉ ज्ञानेद्र कुशवाहा बैठक में मौजूद नहीं थे| जन प्रतिनिधि के रूप में एक मात्र शमशाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष विजय गुप्ता को कोर कमेटी की बैठक में आमंत्रित ही नहीं किया जाता है|

खबर है कि नदारद रहने वाले ज्यादातर सदस्य लखनऊ में टिकट की आस में अमित शाह से मिलने के लिए पहुचे थे| वहीँ कोर कमेटी में आधे से भी कम सदस्य रहने से बिना कोरम पूरा हुए ही बनी योजना परवान कितनी चढ़ेगी वक़्त ही बतायेगा|