फर्रुखाबाद: राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य योजना के तहत गर्भ के दौरान होने वाली मौतो पर रोकथाम के लिए स्किल बिरथ अटेंडेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया| प्रति बैच 21 दिवसीय प्रशिक्षण लोहिया अस्प्ताल कैंपस में चलेगा| पहले बैच का शुभारम्भ जिला स्वास्थ्य अधिकारी राकेश कुमार ने फीता काट कर किया|
पहले बैच में राजेपुर से नर्स संतो देवी, कमालगंज से अर्चना मिश्रा, फैजबाग से लक्ष्मी देवी और नवाबगंज से साधना देवी प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए पहुची| प्रसव के दौरान या प्रसव के बाद 45 दिन के अंदर प्रसूता की मौत के मामले में रोकथाम करने के लिए गर्भाधान, प्रसव और प्रसवोपरांत सावधानियां बरतने के तरीके सिखाये जायेंगे|
प्रशिक्षण सी एम् एस सरोज वाला, डॉ ममता अरुण और स्टाफ नर्स देंगी| इसके अलावा गेस्ट ट्रेनर भी प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेंगे|
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″][bannergarden id=”17″]