आयुक्त ने शिक्षको को पढ़ाया ईमानदारी और सेहतमंद रहने का पाठ

Uncategorized

फर्रुखाबाद: एकदिवसीय दौरे पर आये आयुक्त एवं निदेशक उद्योग एल वेंकेटश्वर लू ने शैक्षणिक गोष्ठी में शिक्षको को नेतागिरी से दूर रहकर बच्चो को पढ़ाने के पाठ पढ़ाया| जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल, जिलाधिकारी पवन कुमार, उप जिलाधिकारी राकेश पटेल और नगर मेजिस्ट्रेट प्रभुनाथ की मौजूदगी में शिक्षको को बच्चो को बेहतर शिक्षा देने और सेहतमंद रहने के गुण सिखाये|
loo in farrukhabad
आयुक्त ने शिक्षको को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे नेतागिरी बंद कर बच्चो को पढ़ाने में ध्यान लगाये| अधिक से अधिक विज्ञानं का विषय बच्चो को गम्भीरता से पढ़ाये| शिक्षको की नेतागिरी से देश तरक्की नहीं करेगा| बच्चे पढ़ लिख जायेंगे तो देश तरक्की करेगा| आयुक्त ने शिक्षको को सेहतमंद रहने के गुण भी सिखाये| एलोपैथिक दवाइयो की जगह आयुर्वेद के महत्त्व के बारे में समझाया| जब शरीर स्‍वस्‍थ नहीं होगा, तो आप अपने कर्तव्‍यों का सही प्रकार से निर्वहन नहीं कर सकेगें। उन्होंने कहा कि आज के दौर में अपने आपको डाक्‍टरों से बचने का प्रयास करना चाहिए, इस हेतु आयुर्वेदिक औषधि के बारे में जागरूक होना चाहिए। नित्‍य कर्मो में शरीर को स्‍वस्‍थ रखने हेतु योग, परिश्रम करने हेतु समय निकालना आवश्‍यक है।
Teachers Farrukhabad
इस मौके पर डीएम ने नव वर्ष पर सभी को हार्दिक शुभकामनाऍ दी| आशा व्यक्त की कि नया वर्ष 2014 आपके लिए विगत वर्षो की अपेक्षा अत्‍यधिक उत्‍साहवर्धक और अच्‍छा हो।

[bannergarden id=”8″]
18 जनवरी को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जनपद में राजनैतिक रैली के दौरे से पहले जिले में आयुक्तों और बड़े अधिकारियो के दौरे शुरू हो गए है| जनपद का रिपोर्ट कार्ड तैयार करने और अधिकारियो को मुख्यमंत्री के दौरे से पहले क्षेत्र में दौड़ा देने की कवायद शुरू करायी जानी है| सरकार की योजनाओ को जनता तक पहुचाने के लिए अधिकारियो को गाव गाव दौरे करने का पाठ भी वेंकेटश्वर लू पढ़ा गए| अपने मूल विभाग के जिला कार्यालय जिला उद्योग केंद्र पहुच उन्होंने कर्मचारियो और अधिाकरियो से विभाग के कार्यो की जानकारी ली और अधिकारियो को विभाग की जानकारी गाव गाव पहुचाने के लिए निर्देशित किया| कार्यक्रम का संचालन राजेश यादव, सहायक अध्‍यापक विकासक्षेत्र कमालगंज ने किया।[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”17″]