अवैध बालू खनन में असहयोग पड़ा महगा- कमालगंज व राजेपुर के थानेदारो की अदला बदली

Uncategorized

up police transferफर्रूखाबाद। पुलिस अधीाक्षक ने देर रात कमालगंज थानाध्यक्ष दिलेश कुमार तथा राजेपुर के एसओ मोहम्मद मुश्लिम खाॅ का भी आपस मे तबादला कर दिया गया। अवैध बालू खनन के मामले में कमालगंज एस एच हो दिलेश सिंह ने नए बालू माफिया और नए खनन अधिकारी के द्वारा चलाये गए अभियान में कई ट्रैक्टर बंद कर दिए थे| सपा नेता की सिफारिश पर भी उन्हें नहीं छोड़ा था| चर्चा है कि भोजपुर विधानसभा के सपा विधायक जमालुद्दीन सिद्दकी ने थाना कमालगंज मे अपने पसंद के एसओ की तैनाती करायी है।

[bannergarden id=”8″]
एसपी ने बीती रात फैजबाग चौकी प्रभारी रामजीवन को एसओ मेरापुर बनाया और वहाॅ तैनात एसओ मुकेश कुमार को थाना अमृतपुर का चार्ज सौंपा। जनपद औरैया से तबादले पर आये सुनील कुमार यादव को थाना शमशाबाद का एसओ बनाया। वहाॅ के एसओ एके सिंह को थाना जहानगंज की जिम्मेदारी सौपी गई। कायमगंज के इंस्पेक्टर के वी सिंह को क्राइमब्रांच की विवेचना का प्रभारी बनाया गया। उनके स्थान पर पुलिस लाइन के इंस्पेक्टर वीके यादव को कोतवाली सौपी गई।
[bannergarden id=”11″]
अमृतपुर के इंस्पेक्टर एके सिंह को डीसीआरबी का प्रभारी बनाया गया। जहानगंज के एसओ राघवन कुमार को कोतवाली फतेहगढ़ का एसएसआई तथा नवाबगंज के एसओ प्रदीप यादव को कोतवाली मोहम्दाबाद का एसएसआई बनाया गया। कोतवाली फतेहगढ़ के एसएसआई जगदीश तिवारी इंस्पेक्टर को उसी कोतवाली को चार्ज मिल गया। एसओ दिलेश कुमार ने बालू का खनन करने वाले विधायक समर्थक गुर्गो की नकेल कश दी थी। समझा जाता है कि इसी रंजिश मे उनको हटवाया गया है।
[bannergarden id=”17″]