इन्फोसिस के बालाकृष्णन, बैंकर मीरा ‘आप’ में शामिल

Uncategorized

bala-meeraबैंगलोर। आम आदमी पार्टी से कॉर्पोरेट जगत की बड़ी हस्तियों के जुड़ने का सिलसिला तेज हो गया है। इसी कड़ी में इन्फोसिस के पूर्व चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर वी बालाकृष्णन बुधवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। वहीं रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड से 31 दिसंबर को इस्तीफा दे चुकीं मीरा सान्याल ने भी आज आप से नाता जोड़ लिया।

[bannergarden id=”8″]
बालाकृष्णन ने आप में शामिल होने की पुष्टि करते हुए बताया कि मैं आप का सदस्य बन गया हूं। आप ने भारत की राजनीति में क्रांति ला दी है। मैं इससे बेहद प्रभावित हूं। मैं आने वाले वक्त में फुल टाइम राजनीतिज्ञ की भूमिका के लिए तैयार हूं।
[bannergarden id=”11″]
बालाकृष्णन ने कुछ दिन पहले ही भारत से दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यात कंपनी इन्फोसिस से अचानक इस्तीफा दे दिया था। कंपनी ने 20 दिसंबर को ऐलान किया था कि बालाकृष्णन इस्तीफा दे चुके हैं और उनका इस्तीफा 31 दिसंबर से प्रभावी माना जाएगा। बालाकृष्णन ने 1991 में इनफोसिस ज्वाइन की थी।
[bannergarden id=”17″]
बालाकृष्णन की ही तर्ज पर ही 31 दिसंबर को रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड से नाता तोड़ने वाली मीरा सान्याल ने भी आप पार्टी में शामिल होन का ऐलान कर दिया है। मीरा ने मुंबई साउथ से लोकसभा चुनाव लड़ने की दावेदारी भी पेश की है। इस सीट से कांग्रेस के मिलिंद देवड़ा चुनाव लड़ते हैं। हालांकि आप ने अभी इस पर फैसला नहीं लिया है।