UPTET 2013 परीक्षा कैसे होगी? विज्ञापन तो अभी तक जारी नहीं

Uncategorized

UP TETफर्रुखाबाद: बेसिक शिक्षा सचिव ने जो आदेश 2013 में यूपी टेट परीक्षा के कार्यक्रम के लिए जारी किया था उसका अभी तक विज्ञापन तक प्रकाशित नहीं किया गया| तय कार्यक्रम के अनुसार पंजीकरण कराने की तारीख 1 2014 जनवरी बीत गयी है| पंजीकरण 10 दिसम्बर 2013 से शुरू होने थे| सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होनी थी| न तो वेबसाइट पर रजिस्ट्रशन की प्रक्रिया ही शुरू हुई और न ही 22 व् 23 फरवरी 2014 को प्रस्तावित उपटैत की परीक्षा का विज्ञापन का प्रकाशन कराया गया| लगभग एक महीने से लाखो छात्र साइबर कैफ़े और वेबसाइट के चक्कर लगा रहे है कि पंजीकरण अब शुरू हुआ कि तब| मगर न कोई जबाब सरकार की ओर से देने वाला है और न ही बेसिक शिक्षा परिषद् की ओर से| तो सवाल वही कि छात्रो और प्रस्तावित लाखो आवेदको को कौन बना रहा है?

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
बेसिक शिक्षा परिषद् के सचिव के आदेशानुसार 22 व् 23 फरवरी को UPTET 2013 की परीक्षा के लिए 10 दिसम्बर 2013 से आवेदन/पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होनी थी| आदेश में तुरंत विज्ञापन प्रकाशित करने का आदेश दिया गया था| पंजीकरण की अंतिम तिथि 1 जनवरी 2014 और आवेदन की अंतिम तिथि 6 जनवरी 2014 थी| इसके आलावा अभ्यर्थियो को आवेदन में त्रुटियों को सही करने का मौका 7 जनवरी से 16 जनवरी 2014 तक दिया जाना था| मगर अब तक इसका कोई विज्ञापन प्रकाशित नहीं किया गया है|
[bannergarden id=”17″]