इलाज के विवाद में सिपाही का मुह नोचा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: गम्भीर रूप से जली महिला का इलाज कराने को लेकर उसके ससुराल और मायके पक्षो में विवाद हो गया| मायके पक्ष के एक रिश्तेदार पुलिस कर्मी ने जब ससुराली पक्ष को पुलिसया अंदाज दिखाए तो महिला के पति सहित हॉस्पिटल के कर्मचारियो ने सिपाही को जमकर पीटा और मुह नोच लिया| मौके पर पहुची शहर कोतवाली पुलिस ने मामला रफा दफा करा दिया|
Police-Pitayi-Farrukhabad
नगर के नाला मछरट्टा स्थित एक नर्सिंग होम पर कटरा नुनहाई निवासी अमित पाण्डेय की 21 वर्षीया पत्नी नेहा का इलाज चल रहा है| नेहा दो दिन पहले घर में आग लगाने से गम्भीर रूप से जल गयी थी| नर्सिंग होम में नेहा का इलाज महगा होने के कारण उसके पति ने नेहा को मेजर एस डी सिंह मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने के लिए शिफ्ट करना चाहा| नेहा को स्ट्रेचर पर लाद कर नर्सिंग होम से बाहर लाया जा रहा था उसी समय नेहा के पिता पली हरदोई निवासी सुरेन्द्र बाजपेयी के साथ नेहा के मौसा सिपाही सुमित पुत्र मुनीम कुमार और नाना संतोष पाठक अन्य परिजनो के साथ मौके पर पहुच गए और अमित को नेहा को दूसरे अस्प्ताल में ले जाने से रोका| इस पर दोनों पक्षो में विवाद बढ़ गया|

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
इसी दौरान नेहा के मायके पक्ष ने उसके पति अमित को धुन दिया| यह देखकर अमित के कुछ दोस्त जो कि उसी नर्सिंग होम में कर्मचारी है उन्होंने मिलकर नेहा के मौसा सिपाही सुमित जो कि शाहजहांपुर के चौक कोतवाली में तैनात है को जमकर पीट दिया| इस दौरान पिटाई से सुमित का चेहरा बुरी तरह से घायल हो गया| इसी बीच सूचना पर SSI हरिश्चंद्र मौके पर पहुच गए और किसी तरह मामला शांत कराया| फिलहाल नेहा का इलाज उसी नर्सिंग होम में चल रहा है|