मुलायम की हिदायत नहीं मानी सपाइयों ने पीट दिए वकील

Uncategorized

sapaलखनऊ। सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव भले पार्टी कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहने हिदायत दें पर इसका कोई असर होता नहीं दिखता। रायबरेली के डलमऊ में सपाइयों ने एक दिन पहले की गई सपा मुखिया की अपील का मान न रखा। जमीन के बैनामे को लेकर सपाइयों ने मंगलवार को भाजपा नगर अध्यक्ष और एक वकील को तहसील परिसर में लात-घूसों से पीटा।

डलमऊ के सरॉय दिलावर ग्राम सभा में कई दिनों से जमीन का विवाद चल रहा था। तहसील परिसर स्थित रजिस्ट्री आफिस में सपाइयों का पक्ष बैनामा कराने पहुंचा तभी दूसरे पक्ष से लोग भी वहां पहुंच गए। पहले से बड़ी संख्या में मौजूद सपाइयों ने दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया। हमले में सिविल कोर्ट के वकील कंधई लाल सोनकर निवासी रायपुर टप्पा हवेली और भाजपा नगर अध्यक्ष मनोज सोनकर को चोटें आईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सपाइयों ने इन लोगों को लात-घूसों से जमकर पीटा।

घटना की तहरीर देते हुए वकील कंधई लाल सोनकर ने बताया कि वह अपने भतीजे मनोज सोनकर और अशोक सोनकर के साथ निजी कार्य से तहसील गए थे। इसी बीच पहले से घात लगा कर बैठे देवराज यादव, राजेन्द्र यादव, अनूप कुमार मिश्रा और राम किशोर उर्फ भुल्लू यादव ने अपने साथियों के साथ मिल हमला बोल जमकर मारा-पीटा। मनोज सोनकर की कनपटी पर तमंचा लगाकर जान से मारने की धमकी दी।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

तहसील में बवाल की सूचना पर कोतवाल संगम मिश्रा पुलिस और पीएसी के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित वकील की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही। घटना के बाद एक पक्ष ने विवादित जमीन पर निर्माण कार्य शुरू करवा दिया। वकील की ओर से इस बात की शिकायत करने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर निर्माण रुकवा दिया। कोतवाल के मुताबिक मामले का निस्तारण होने तक शांति बनाए रखने को दोनों पक्षों को निर्माण से रोक दिया गया है। भाजपा जिलाध्यक्ष अजय त्रिपाठी ने प्रतिनिधि मंडल के साथ सीओ से मिलकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।