फर्रुखाबाद: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की फर्रुखाबाद शाखा में दोपहर अचानक तब हड़कम्प मचगया जब कैशियर के हथोएक ग्राहक को दोगुनी रकम थमा दी गयी और कैशियर का कैश कम पड़ गया| आनन् फानन में ग्राहक की तलाश शुरू हुई और ग्राहक को रेलवे स्टेशन पर पकड़ लिया और उसके पास से 10000 की रकम वापस ले ली|
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
स्टेट बैंक फर्रुखाबाद शाखा में कोतवाली मोहम्दाबाद के ग्राम बिहार निवासी झलकश्री बैंक से पैसा निकलने आयी थी| झलकश्री ने बैंक से 12000 रुपये निकलने के लिए चेक कैशियर को दी| कैशियर ने लांच टाइम होने की बात कह कर थोड़ी देर में आने को कहा मगर महिला तुरंत पैसा देने की जिद करने लगी| कैशियर निवेदिता ने बताया कि महिला के जोर देने पर उन्होंने उसकी चेक ले ली और जल्दी में झलकश्री को भुगतान कर दिया| झलकश्री तुरंत घर जाने के लिए रेलवे स्टेशन चली गयी| कुछ देर बाद कैशियर ने जब अपना कैश मिलाया तो कैश 10000 रुपये शॉर्ट निलकले| तुरंत ही ग्राहक की तलाश की गयी तो झलकश्री स्तयों पर मिल गयी| पहले तो झलकश्री ने ज्यादा कैश होने से इंकार किया मगर जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास बैंक के 10000 रुपये मिल गए| बैंक मेनेजर ने बताया कि गलती से महिला के पास रुपये ज्यादा पहुच गए जो बैंक को वापस मिल जाने पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी|