इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में की थाइलैंड की महारानी ने शिरकत, देखिए तस्वीरें

Uncategorized

नई दिल्ली. एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में लगातार 7 दिनों तक चलने वाले दूसरे दिल्ली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के ओपनिंग सेरेमनी के मौके पर थाइलैंड की महारानी डाक्टर मॉम लूआंग राजाद्राश्री जयनकुरा ने शिरकत की। इस मौके पर उनके साथ श्रीलंका के कल्चरल अफेयर्स एंड कल्चरल हेरिटेज मिनिस्टर महिन्दा यापा अबेवर्दना और ग्रीस की डिपुटी चीफ मिशन (एम्बेसी ग्रीस) की मिसेज अलीकी कोउट्सो मिटोपोलाउ भी उनके साथ मौजूद थे।
Delhi Film Festival
हर साल दिसंबर महीने की 21-27 तारीख तक चलने वाले इस फिल्म फेस्टिवल में विश्व के हर कोने से बेहतरीन फिल्में लोगों के सामने पेश की जाती हैं। गौरतलब है कि पिछले साल ही दिल्ली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हुई थी। पिछले साल 32 देशों से करीब 250 से ज्यादा फिल्में नॉमिनेशन के लिए आईं थीं। इस साल ये आंकड़ा और भी बढ़ गया है। इस साल 39 देशों से करीब 450 फिल्में नॉमिनेशन के लिए आई थीं, जिसमें 171 फिल्मों को ही स्क्रीनिंग के लिए चुना गया है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
इस साल दिल्ली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ने अपनी ओपनिंग फिल्म के लिए श्रीलंका की डायरेक्टर समन वीरमन की बहुचर्चित फिल्म ‘सिद्धार्थ गौतम’ को चुना है। इस फिल्म ने श्रीलंका में बॉक्स ऑफिस के पिछले 66 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। यह फिल्म श्रीलंका के फिल्मी इतिहास में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। वहीं, इस फिल्म फेस्टिवल का समापन इजराइल के जाने-माने डायरेक्टर एरिअन कोहेन की फिल्म ‘टेक मामा’ से की जाएगी।