फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद महोत्सव के उद्घाटन के दिन पल्ला पार्क में गोली चलने की घटना के बाद घटनास्थल से ही गिरफतार किये गये टिंकू मिश्रा पर होमगार्ड को धक्का देकर कोतवाली से भागने का मुकदमा कोतवाली के मुंशी ने दर्ज कराया है| पुलिस ने सायंकाल तक मामले को दवायें रखा और जव टिंकू किसी भी तरहे हत्थे नही लगा तो मामले की FIR दर्ज कर ली| वैसे खबर तो यह है कि पुलिस ने पहले टिंकू मिश्रा को जानबूझकर भगाया और जब मामला खुल गया तो साधने के लिए FIR दर्ज कर दी| बताया जा रहा है कि चीता मोबाइल में टिंकू का एक रिस्तेदार भी है|
देर शाम तक पुलिस जीडी को रोके रही, और वाद में मुन्शी केपी सिंह ने मोहल्ला बागकूंचा निवासी राजेश मिश्रा उर्फ टिंकू के विरूद्ध धारा 224के तहेत रिर्पोट दर्ज की। घटना के मुताविक पालरिया चैकी के सिपाही साहिल मिश्रा एवं रिजवान ने रात 9.55 बजे टिंकू मिश्रा का लोहिया अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया और टिंकू को मुन्शी कार्यालय के बेंच पर विठाया गया। उस के बाद ही टिंकू पुलिस की नजर वचाकर भाग गया। मुंशी केपी सिंह के अनुसार होमगार्ड आनन्द त्रिवेदी पहरा डयूटी पर था। रात 11 बजे होमगार्ड आनंद त्रिवेदी टिंकू को हवालात में बंद कर रहा था। उसी समये टिंकू होमगार्ड को धक्का दे कर भाग गया था। पुलिस ने टिंकू की कव्जे में ली गई राइफल को माल खाने में जमा कर दिया। मुकदमे की विवेचना एसएसआई हरिशचंद्र वर्मा को सोपी गयी। पुलिस ने सुवह पहले मीडिया को टिंकू मिश्रा को छोडे जाने की जानकारी दी थी, फिर मुंशी ने जेल भेजने की गुमराह करने की जानकारी दी। खबर है कि पुलिस ने बीते दिनो दलित उत्पीडन के मुकदमे में नामजद होने के वावजूद टिंकू के पिता विद्यासगर को मिश्रा को राजनैतिक दबाब के चलते छोड दिया था।