गुंडई- कचहरी में स्टैंड ठेकेदारो ने युवक को सरेआम धुना

Uncategorized

Fatehgarh Kachahary Pitaiफर्रुखाबाद: कचहरी परिसर में साइकिल स्टैंड के ठेकेदारो ने गुंडई दिखाते हुए सरेआम एक मोटरसाइकिल चालक को जमकर पीट दिया| मामला स्टैंड की पर्ची न कटाने को लेकर हुआ| युवक कचहरी में किसी काम से गया था| लौटते समय स्टैंड ठेकेदार ने उससे 10 रुपये मांगे तो उसने स्टैंड पर गाड़ी न कड़ी होने का हवाला देकर बचना चाहा| इसी बात को लेकर दोनों में वाद विवाद हुआ और ठेकेदार और उसके साथिओ ने सरेआम युवक की लाठी से पिटाई कर दी| किसी तरह अन्य लोगो ने उसे बचाया|

कचहरी में किसी काम से घटियाघाट निवासी कमल किशोर गया था| गाड़ी स्टैंड पर न खड़ी करके सीधी कचहरी परिसर में ले गया और लौटते समय स्टैंड ठेकेदार ने रस्सी लगाकर गाड़ी रोक ली और 10 रुपये स्टैंड के मांगे| युवक ने भी रंगबाजी में रुपये देने से इंकार करते हुए कहा कि वो टैक्स नहीं देगा क्योंकि उसने गाड़ी स्टैंड पर नहीं खड़ी की थी| इसी बात को लेकर दोनों में विवाद और गली गलौच हो गया| इसके बाद ठेकेदार डंडा निकाल लाया और कमल किशोर की पिटाई कर दी| इसी दौरान फर्रुखाबाद विकास मंच के पदाधिकारी शिवेंद्र सिंह उर्फ़ सिब्बू उसे बचाने के लिए पहुचे तो बीचबचाव में उनके साथ भी ठेकेदार ने धक्का मुक्की कर दी|

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]